कार्तिक आर्यन ने रेंट पर दिया घर, किराया इतना कि आम आदमी खरीद ले नई कार

कार्तिक आर्यन ने मुंबई के जुहू स्थित अपने 17-18 करोड़ के अपार्टमेंट को किराए पर उठाया है। कार्तिक ने यह अपार्टमेंट जून 2024 में अपनी मां के साथ खरीदा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपने आलीशान घर को किराए पर उठाया है। कार्तिक का यह 17-18 करोड़ का अपार्टमेंट मुंबई के जुहू के सिद्धि विनायक बिल्डिंग में स्थित है। ऐसे में कार्तिक इसका काफी तगड़ा किराया वसूल रहे हैं। इस सी-फेसिंग अपार्टमेंट की खास बात यह है कि इसमें 2 पार्किंग है। वहीं यहां पर कई बड़े सेलेब्स भी रहते हैं।

इतना होगा कार्तिक के घर का एक महीने का किराया

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक ने इस अपार्टमेंट के लिए 42,500 स्टाम्प ड्यूटी पर इसे रजिस्टर करवाया है। वहीं यह अपार्टमेंट 1912 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। कार्तिक ने यह अपार्टमेंट 30 जून, 2024 को खरीदा था। ये प्रॉपर्टी एक्टर ने अपनी मां माला तिवारी के साथ ज्वाइंट में खरीदी थी और उस वक्त 1.05 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी भरी थी। साथ ही 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भी दी थी। वहीं कहा जा रहा है कि कार्तिक इस घर का एक महीने का किराया 4.5 लाख रुपए वसूल रहे हैं, जिसे सुनकर फैंस शॉक हो गए हैं। लोगों का कहना है कि इतने किराए में तो वो 1 कार तक खरीद सकते हैं।

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 'चंदू चैंपियन' में नजर आए थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 87.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं अब कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही 'भूल भुलैया 3' में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2024 के दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। साल 2022 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। कार्तिक ने रूह बाबा बनकर लोगों को खूब एंटरटेन किया था। इसके अलावा कार्तिक 'पति पत्नी और वो 2' में भी दिखाई देंगे।

और पढ़ें..

एक्टर ने पूछा अश्लील सवाल...ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री का काला सच

तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा के पिता का निधन, अंतिम संस्कार से पहले करेंगे बड़ा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना