अमिताभ बच्चन के दामाद पर ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप! जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Feb 17, 2025, 05:25 PM IST
Amitabh Bachchan Son In Law

सार

अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा और उनकी कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा पर धोखाधड़ी और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है। एक ट्रेक्टर डीलर के भाई ने आरोप लगाया है कि नंदा और उनके कर्मचारियों ने उसके भाई पर इतना दबाव बनाया कि उसने आत्महत्या कर ली।

महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद और उद्योगपति निखिल नंदा कथिततौर पर कानूनी उलझन में फंस गए हैं। ख़बरों की मानें उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के ब्दादायूं जिले में धोखाधड़ी और ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के केस दर्ज हुआ है। सिर्फ नंदा ही नहीं, यह केस उनकी कंपनी एस्कॉर्ट्स  कुबोटा के कर्मचारियों के खिलाफ भी दर्ज कराया गया है। आरोप है कि निखिल नंदा और उनकी कंपनी के कर्मचारियों ने एक ट्रेक्टर डीलर को ख़ुदकुशी करने के लिए मजबूर किया।

अमिताभ बच्चन के दामाद पर दर्ज हुआ केस

ETV भारत की रिपोर्ट के मुताबिक़, पापड़ हमजापुर गांव के रहने वाले ज्ञानेंद्र नाम के शख्स ने निखिल नंदा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की और आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके भाई जितेंद्र सिंह पर इतना दबाव बनाया कि उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली। रिपोर्ट में यह भी लिखा है जितेंद्र पहले बदायूं के दातागंज में अपने पार्टनर लल्ला बाबू के साथ मिलकर जय किसान ट्रेडर्स नाम से ट्रेक्टर एजेंसी चलाते थे। पारिवारिक विवाद के चलते लल्ला बाबू को जेल जाना पड़ा और एजेंसी का मैनेजमेंट अकेले जितेंद्र पर आ गया। इसी दौरान कहानी में निखिल नंदा और उनकी कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा की एंट्री हुई।

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन की 1600 करोड़ की संपत्ति किसे मिलेगी? अकेले अभिषेक बच्चन नहीं वारिस

निखिल नंदा की कंपनी ने दी डीलर को धमकी

ज्ञानेंद्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि निखिल नंदा और उनकी कंपनी के कई अन्य कर्मचारियों ने जितेंद्र पर सेल बढ़ाने का असीमित दबाव बनाया। इसी दबाव में आकर जितेंद्र ने अंत में अपनी जान दे दी। ज्ञानेंद्र की शिकायत के मुताबिक़, नंदा और उनके कर्मचारियों ने जितेंद्र को धमकी दी थी कि वे सेल नहीं बढ़ाते हैं तो उनका डीलरशिप लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा, उनकी फर्म के उत्तर प्रदेश हेड, एरिया मैनेजर, सेल्स मैनेजर, शाहजहांपुर के एक डीलर और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मामले में अभी तक निखिल नंदा या उनकी कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

राजकपूर के नाती हैं निखिल नंदा

बता दें कि निखिल नंदा दिवंगत शोमैन राजकपूर की बेटी ऋतू नंदा के बेटे हैं। उनकी शादी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है। निखिल और श्वेता के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं।

यह भी पढ़ें : वो मेरी बहू नहीं...जब ऐश्वर्या राय के बारे में वो बात पढ़ भड़क उठे थे अमिताभ बच्चन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?