
khushi kapoor ibrahim ali khan naadanian movie song galatfahmiyan : खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की नेटफ्लिक्स फिल्म नादानियां का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। गल्तफङमियां टाइटल वाला ये सॉन्ग इमोशनल सीन क्रिएट करता है। ये दिलजले और प्यार में टूटे दिलवालों को पसंद आएगा। इसमें बिछड़ने का गम भी साफ छलक रहा है। कुछ जगहों पर ये दिल का छू जाता है।
सोमवार (17 फरवरी) को, सोनी म्यूजिक ने इंस्टाग्राम पर इस इमोशनल ट्रेक को अन्वील किया है। इसमें पिया (खुशी कपूर) और अर्जुन (इब्राहिम अली खान) के बीच प्यार फिर तकरार और ब्रेकअप के पलों को बेहद इमोशनली तरीके से फिल्माया गया है।
अमिताभ बच्चन के दामाद पर क्यों दर्ज हो गई FIR, क्या लगा गंभीर आरोप?
गलतफहमियां सॉन्ग के पहले सीन में पिया यानि खुशी कपूर कॉलेज कैंपस में रोती हुए दिख रही हैं। वहीं अर्जुन भी आंसू बहाते हुए उसके पास से चला जाता है। इसके बाद दोनों जहां कहीं भी इत्तफाक से पहुंचते हैं, एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हैं। हालांकि दोनों के बीच एक दूसरे को छोड़ने का मलाल भी दिखता है। वहीं उनके पेरेंटस इन सबसे बाहर निकालने के लिए कोशिश करते दिखते हैं। वे बच्चों को समझाते हैं, उन्हें दुलार करके मनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि इसका कोई असर नहीं होता दिखता है। वहीं खुशी अपने बीते हुए दिनों को याद करती है।
Sony Music India के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस गाने की टैगलाइन में लिखा है, "जब भरोसा टूटता है, तो कुछ भी पहले जैसा महसूस नहीं होता।" वहीं इसके साइड नोट में कहा गया, “उन लोगों के लिए जिन्होंने प्यार किया, खोया और कभी समझाने का मौका नहीं मिला! गलतफहमियां गाना अभी रिलीज हुआ है।''
कृति सेनन शादी को तैयार? बॉयफ्रेंड संग वायरल हुआ VIDEO तो लगने लगे कयास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।