खुशी कपूर-इब्राहिम खान के प्यार में आई दरार ? 'गलतफहमियां' ने छेड़ा दिल का दर्द

Published : Feb 17, 2025, 02:46 PM ISTUpdated : Feb 17, 2025, 02:54 PM IST
ibrahim ali khan khushi kapoor spotted

सार

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' का नया गाना 'गलतफहमियां' रिलीज़। टूटे दिल और बिछड़ने के गम को बयां करता ये इमोशनल सॉन्ग कॉलेज लव स्टोरी पर आधारित है।

khushi kapoor ibrahim ali khan naadanian movie song galatfahmiyan : खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की नेटफ्लिक्स फिल्म नादानियां का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। गल्तफङमियां टाइटल वाला ये सॉन्ग इमोशनल सीन क्रिएट करता है। ये दिलजले और प्यार में टूटे दिलवालों को पसंद आएगा। इसमें बिछड़ने का गम भी साफ छलक रहा है। कुछ जगहों पर ये दिल का छू जाता है।

सोमवार (17 फरवरी) को, सोनी म्यूजिक ने इंस्टाग्राम पर इस इमोशनल ट्रेक को अन्वील किया है। इसमें पिया (खुशी कपूर) और अर्जुन (इब्राहिम अली खान) के बीच प्यार फिर तकरार और ब्रेकअप के पलों को बेहद इमोशनली तरीके से फिल्माया गया है।

अमिताभ बच्चन के दामाद पर क्यों दर्ज हो गई FIR, क्या लगा गंभीर आरोप?

कॉलेज में लव वर्ड की कहानी कहता गाना

गलतफहमियां सॉन्ग के पहले सीन में पिया यानि खुशी कपूर कॉलेज कैंपस में रोती हुए दिख रही हैं। वहीं अर्जुन भी आंसू बहाते हुए उसके पास से चला जाता है। इसके बाद दोनों जहां कहीं भी इत्तफाक से पहुंचते हैं, एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हैं। हालांकि दोनों के बीच एक दूसरे को छोड़ने का मलाल भी दिखता है। वहीं उनके पेरेंटस इन सबसे बाहर निकालने के लिए कोशिश करते दिखते हैं। वे बच्चों को समझाते हैं, उन्हें दुलार करके मनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि इसका कोई असर नहीं होता दिखता है। वहीं खुशी अपने बीते हुए दिनों को याद करती है।

 

 

गाने के साथ शानदार टैग लाइन

Sony Music India के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस गाने की टैगलाइन में लिखा है, "जब भरोसा टूटता है, तो कुछ भी पहले जैसा महसूस नहीं होता।" वहीं इसके साइड नोट में कहा गया, “उन लोगों के लिए जिन्होंने प्यार किया, खोया और कभी समझाने का मौका नहीं मिला! गलतफहमियां गाना अभी रिलीज हुआ है।''
 

कृति सेनन शादी को तैयार? बॉयफ्रेंड संग वायरल हुआ VIDEO तो लगने लगे कयास

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!