
मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा पर गंभीर आरोप लगे हैं और इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज की गई है। अमिताभ बच्चन के दामाद एक ट्रैक्टर कंपनी के मालिक हैं। निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दत्तागंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। कृषि ट्रैक्टर कंपनी के डीलर की आत्महत्या के बाद यह मामला सामने आया है। कंपनी की बिक्री बढ़ाने के लिए इन 9 लोगों ने मानसिक प्रताड़ना दी थी, ऐसा आरोप है।
निखिल नंदा समेत 9 लोगों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर एजेंसी संचालक जीतेन्द्र ने आत्महत्या कर ली थी। जीतेन्द्र की मौत के बाद उनके भाई ने स्थानीय मैनेजर समेत 9 लोगों के नाम का उल्लेख करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। भाई ने जीतेन्द्र की मौत के लिए इन 9 लोगों द्वारा दी गई मानसिक प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराया है। न्यायालय के आदेश पर दत्तागंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के ट्रैक्टर एजेंसी हेड, एरिया मैनेजर, सेल्स मैनेजर, शाहजहांपुर डीलर, कंपनी के मालिक निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
न्यायालय की शरण में गए थे जीतेन्द्र के भाई
दत्तागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हमजापुर निवासी इस मामले में न्यायालय की शरण में गए थे। मेरे भाई जीतेन्द्र दत्तागंज में स्थित जय किसान ट्रेडर्स फार्मट्रैक ट्रैक्टर (Jai Kisan Traders Farmtrac Tractor) एजेंसी को अपने पार्टनर के साथ चलाते थे। पारिवारिक कलह के चलते उनके पार्टनर लल्ला बाबू जेल चले गए थे। इसके बाद उनके भाई जीतेन्द्र अकेले ही एजेंसी संभाल रहे थे। फिर कंपनी के एरिया मैनेजर आशीष बलियान, सेल्स मैनेजर सुमित राघव, हेड दिनेश पंत बरेली, फाइनेंसर कलेक्शन पंकज भास्कर, सेल्स मैनेजर अमित पंत, सेल्स हेड नीरज मेहरा, सीएमडी निखिल नंदा, शाहजहांपुर डीलर शिशांत गुप्ता और एक अज्ञात व्यक्ति आकर मेरे भाई जीतेन्द्र को धमकाने लगे।
तुम्हारी एजेंसी से कंपनी का उत्पाद नहीं बिक रहा है। इसलिए तुम्हारा लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा, ऐसा धमकाया गया। इतना ही नहीं, तुम्हारी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी, ऐसा भी धमकाया गया। इससे जीतेन्द्र मानसिक रूप से परेशान हो गए थे। इस बात को जीतेन्द्र ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों से शेयर किया था।
इसके बाद 22 नवंबर 2024 को जीतेन्द्र ने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में जीतेन्द्र के भाई ने उसी समय शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद जीतेन्द्र के भाई न्यायालय की शरण में गए। अब न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।