Chhaava की दहाड़ से हिला BO, विक्की कौशल की फिल्म ने पहले वीकेंड मारा इतना तगड़ा हाथ

Published : Feb 17, 2025, 08:08 AM IST
vicky kaushal film chhaava box office collection day 3 first weekend

सार

विक्की कौशल की 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है! फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले वीकेंड शानदार कमाई की है। वहीं, वर्ल्डवाइड भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर सुनने को मिल रही है। फिल्म रिलीज के साथ ही हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। इसी बीच फिल्म के पहले वीकेंड यानी तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं। बता दें कि फिल्म अपनी लागत वसूलने के काफी करीब पहुंच गई है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपने तीसरे दिन 48.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। तीसरे दिन छावा की कमाई में 31.08 फीसदी उछाल देखने को मिला।

Chhaava का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पीरियड ड्रामा फिल्म जिसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन छावा ने 37 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म ने 48.5 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 116.5 करोड़ की कमाई कर ली है। बात वर्ल्डवाइड कमाई की करें तो छावा ने तीन दिन में तकरीबन 150 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

ये भी पढ़ें.. 6 Historical Films, जिन्हें मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, छावा इस नंबर पर

फिल्म छावा के बारे में

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड है, जो छत्रपति शिवाजी के पुत्र थे। फिल्म में संभाजी महाराज का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए संभाजी महाराज के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई का रोल किया है। फिल्म में अक्षय खन्ना भी हैं, जो मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में नजर आ रहे हैं। 130 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं।

ये भी पढ़ें..

वर्ल्डवाइड 2 दिन में 100Cr कमाने वाली 7 फिल्में, किस नंबर पर Chhaava?

35 साल पहले इस मूवी में अमिताभ बच्चन के मुंह में ठूसी थी रुई, पर क्यों

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!