Anil Ambani के खिलाफ ED की कार्रवाई से खफा अमिताभ बच्चन? दोस्त को दिया फुल सपोर्ट

Published : Jul 27, 2025, 05:36 PM ISTUpdated : Jul 27, 2025, 07:33 PM IST
amitabh bachchan supports anil ambani

सार

अनिल अंबानी पर हाल ही में ED की छापेमारी पर Amitabh Bachchan ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक न्यूज़ रिपोर्ट शेयर की है जिसका टाइटल "ईडी छापों का संदिग्ध समय" है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत अंबानी से जुड़ी संपत्तियों और संस्थाओं पर हुई थी। 

Amitabh Bachchan Supports Anil Ambani: अमिताभ बच्चन ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के प्रति अपना खुलकर समर्थन दिया है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत उनसे जुड़ी संपत्तियों और संस्थाओं पर छापेमारी की है। अब बिग बी ने 'ईडी छापों का 'Curious Timing Of ED Raids' टाइटल वाली एक रिपोर्ट शेयर करते हुए इन छापों पर सवाल उठाए हैं।


अमिताभ बच्चन ने न्यूज आर्टिकल शेयर कर अंबानी को दिया सपोर्ट

अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त और रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के फेवर में अपना समर्थन जताया है। बिग बी ने रविवार दोपहर अपने एक्स हैंडल पर बिना किसी और स्पष्टता के उस समाचार रिपोर्ट का लिंक, "#anilambani #reliance" हैशटैग के साथ पोस्ट कर दिया जो अंबानी पर ईडी छापों से जुड़ी थी।

 


 अनिल अंबानी ने दिल खोलकर की थी अमिताभ बच्चन की मदद

अनिल अंबानी और अमिताभ बच्चन के बीच क्लोज फ्रेंडशिप है। 90 के दशक में बिग बी ने प्रोडक्शन कंपनी ABCorp Ltd. शुरु की थी। इसमें घाटा लगने के बाद वे दिवालिया हो गए थे। इस नाजुक वक्त में अनिल अंबानी ने अपने मित्र अमित का भरपूर सपोर्ट किया था। इतना ही नहीं, अंबानी की पत्नी, पूर्व एक्ट्रेस टीना अंबानी भी बच्चन फैमिली के काफी करीब हैं और उन्होंने 1983 की फिल्म पुकार में उनके साथ काम किया था। कहा जाता है कि बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े एक आपात हालात में अनिल अंबानी के निजी जेट का भी इस्तेमाल किया था।


अनिल अंबानी के घर, ऑफिस पर मारे ईडी ने छापे

ईडी ने हाल ही में यस बैंक से जुड़े 3,000 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अनिल अंबानी के रिलायंस समूह (ADAG ) ग्रुप से जुड़ी कंपनियों और संस्थाओं पर छापे मारे हैं। ये छापे 24 जुलाई को शुरू किए गए थे और अब तक इस जांच के सिलसिले में लगभग 35 जगहों पर रेड की जा चुकी है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar के वो 11 धांसू डायलॉग, जो ताबड़तोड़ एक्शन के बीच सबकी जुबां पर छा गए
सनी देओल की पहली हीरोइन कौन, जिसे अब पहचानना भी मुश्किल, जानें कहां-क्या कर रही?