ऐसी क्या मजबूरी आई अमिताभ बच्चन को अनजान शख्स से लेनी पड़ी बाइक पर लिफ्ट, खुद शेयर किया दिलचस्प किस्सा

Published : May 15, 2023, 08:40 AM ISTUpdated : May 15, 2023, 08:56 AM IST
Amitabh Bachchan Takes Bike Ride

सार

Amitabh Bachchan Takes Bike Ride. अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटे अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक शख्स से साथ बाइक पर जाते नजर आ रहे हैं। आखिर उन्हें बाइक पर सवार क्यों होना पड़ा, जिसकी जानकारी उन्होंने शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने रैंडम बाइक राइड लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें बाइक राइड का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। हालांकि, इसमें खास बात ये कि बिग बी उस शख्स को जानते भी नहीं थे जिससे उन्हें लिफ्ट मिली थी। उन्हें लिफ्ट लेने की जरूरत क्यों पड़ी, यह किस्सा उनहोंने बताया है। उन्होंने लिखा- राइड के लिए धन्यवाद दोस्त.. आपको नहीं जानता.. लेकिन आपने मुझे तेजी से और ट्रैफिक जाम से बचाकर मेरे वर्क लोकेशन पर समय पर पहुंचा दिया.. धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट के ऑनर।

फैन्स कर बिग बी पोस्ट पर कमेंट्स

अमिताभ बच्चन की बाइक राइड वाली पोस्ट पर फैन्स जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- आप धरती पर सबसे कूलेस्ट पर्सन हो। किसी वने पूछा- सरजी हेलमेट कहां हैं। एक बोला- बच्चन साब, सर, आप तो काम पर समय से पहुंच गए, लेकिन ये बंदा तो पता नहीं कहां से कहां पहुंच गया, जो आप उसकी बाइक पर गए। लेकिन सभी के लिए सबसे बड़ी सीख, आज भी वक्त पर पहचाने की आपकी आदत बेजोड़ है। एक ने लिखा- लकी पर्सन, महानायक @amitabhbachchan सरजी को लिफ्ट देना और उन्हें समय पर पहुंचाना वास्तव में मजेदार है। एक बोला- कार से ज्यादा मजा आया होगा बाइक पर आपको।

फैन्स के साथ ईमानदार रहते है अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन अपने फैन्स के साथ सबसे ईमानदार तरीके से बातचीत करते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने फैन्स को सलाह दी थी कि वह अपने रविवार को उनसे मिलने ना आए क्योंकि वह इसके लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं, बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह प्रोजेक्ट के में दिखाई देंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास लीड रोल में हैं। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट की जा रही है। बिग बी रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 84 में भी नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें...

परीणीति चोपड़ा के साथ राघव चड्ढा ने किया Liplock, सामने आई कपल की सगाई की नई PHOTOS

21 साल से माधुरी दीक्षित ने नहीं दी 1 HIT फिर भी करोड़ों की है मालकिन

गोद भराई में पत्नी का पेट सहलाते दिखा अजय देवगन का 'बेटा', 10 PHOTOS

इतनी महंगी है परीणीति चोपड़ा सहित इन 10 हीरोइनों की इंगेजमेंट रिंग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी