
20 अक्टूबर को दुनियाभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दीपों के त्योहार को खास अंदाज में मना रहे हैं। वहीं इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन से लेकर अल्लू अर्जुन तक ने खास अंदाज में फैंस को विश किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज पोस्ट कीं। जहां पहले में वो फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे में दिए जलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएं।' अल्लू अर्जुन ने खुद की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी दिवाली।' ऋतिक रोशन ने लिखा, 'आपको और आपके प्रियजनों को प्यार, रोशनी और पॉजिटिविटी की शुभकामनाएं। सुंदर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं।' धनुष ने लिखा, 'सभी के जीवन में प्रकाश फैले, खुशियां बढ़ें, धन बढ़े, मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं... ओम नमः शिवाय।'
ये भी पढ़ें..
Aamir khan ही नहीं ये सितारे नहीं मनाते दिवाली? लिस्ट में दो हिंदू भी शामिल
इन 5 सेलेब्स के लिए दिवाली होगी खास, शादी के बाद पहली बार सेलिब्रेट करेंगे यह त्योहार
जूनियर एनटीआर ने लिखा, 'आपको और आपके परिवार के लोगों को हैप्पी दिवाली।' माधुरी दीक्षित ने फैंस को दिवाली की विश करते हुए लिखा, 'ये उन रोशनियों के लिए है जो पहले से कहीं ज्यादा चमकती हैं, हंसी जो थोड़ी ज्यादा जोर से गूंजती है और ऐसे पल जो जादू की तरह महसूस होते हैं।' सनी देओल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी दिवाली। आइए, हम सब मिलकर इसे दिवाली को सेलिब्रेट करते हैं। भगवान सबके जीवन को रोशनी से भर दे। दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके घर खुशियों से और आपके दिल आशा से जगमगाएं।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।