57 की माधुरी दीक्षित, 45 की विद्या बालन, ढलती उम्र में और जवां-खूबसूरत दिखीं, PIX

Published : Jul 06, 2024, 12:55 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी 12 जुलाई को होगी। शादी से पहले दोनों की संगीत सेरेमनी बीती रात हुई। सेरेमनी में बॉलीवुड की उम्रदराज एक्ट्रेसेस ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। देखें फोटोज… 

PREV
17

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में 57 साल की माधुरी दीक्षित कयामत ढाती नजर आईं। गोल्डन साड़ी में उनका लुक देखने लायक था।

27

माधुरी दीक्षित ने पति डॉक्टर श्रीराम नेने संग पोज दिए। माधुरी ढलती उम्र के साथ और ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं। 

37

45 साल की विद्या बालन ने तो गजब ही ढाया। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में विद्या इतनी दुबली नजर आई कि उन्हें देखकर सब हैरान रह गए। 

47

49 साल की सोनाली बेंद्रे ने जिस अंदाज में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में एंट्री मारी वो देखने लायक थी। सोनाली ने पोज देते वक्त अपनी कातिलाना अदाएं दिखाईं। 

57

43 साल की यूलिया वंतूर ने भी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में जलवा बिखेरा। यूलिया काली चमकीली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

67

42 साल की निमरत कौर नीली साड़ी और खुले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

77

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में 49 साल की अमीषा पटेल गजब की खूबसूरत नजर आईं। ऑफ व्हाइट लहंगा, हैवी नेकपीस और मांग टीका में वे बेहद खूबसूरत दिखीं।

ये भी पढ़ें...

अंबानी बहू बन इनसे जुड़ेगा राधिका का रिश्ता,बनेगी मामी-चाची और देवरानी

BO पर KALKI 2898 AD का तूफान, इस मामले में SRK की पठान को दी पटखनी

मोरनी बन पहुंची जाह्नवी कपूर, Anant-Radhika के संगीत में लूट ली महफिल

Recommended Stories