अनंत-राधिका रिसेप्शन में मुकेश अंबानी के पोते ने यूं जीता दिल, मासूम की अदा पर सब फिदा

Published : Jul 16, 2024, 11:15 AM IST
Mukesh Ambani Grandson Prithvi

सार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का तीसरा रिसेप्शन रिलायंस के कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया। इस दौरान मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी अपनी मासूम अदाओं से सबका दिल जीतता नजर आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेट (Radhika Merchant) की शादी का जश्न 4 दिन चला और इस दौरान देश-विदेश से कई सेलिब्रिटीज इसमें शामिल हुए। वहीं, कपल का तीसरा रिसेप्शन सोमवार को आयोजित किया गया। ये रिसेप्शन खासतौर पर रिलायंस के कर्मचारियों के लिए था। इसी रिसेप्शन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का पोता पृथ्वी अपनी मासूम अदाओं से सबका दिल जीतता नजर आ रहा है।

 

 

मुकेश अंबानी के पोते की अदा पर सब फिदा

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता का बेटा और मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी अपने चाचा की शादी में लाइमलाइट में बना रहा। सोमवार को अनंत-राधिका के तीसरे रिसेप्शन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पृथ्वी अपनी मासूम अदाओं से सबका दिल जीतता नजर आ रहा है। दरअसल,हुआ यूं कि नीता अंबानी अपने पूरे परिवार की मौजदूगी में मीडिया और मेहमानों का अभिवादन कर रहीं थीं। इसी बीच उन्होंने सभी से अपने पोते पृथ्वी को मिलवाया और उसे मंच पर बुलाया। पृथ्वी दौड़ता हुआ आता है और फिसलकर गिर जाता है। हालांकि, वो तुरंत उठ भी गया। फिर नीता ने उसे माइक दिया और पृथ्वी हाथ में माइक लेकर सभी को जय श्रीकृष्णा कहता है, ये कहते ही वो वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लेता है।

अनंत अंबानी से भी सभी मोहमानों का अभिवादन किया

रिसेप्शन के दौरान अनंत अंबानी ने भी वहां मौजूद सभी मेहमानों का अभिवादन किया। उन्होंने जय श्रीराम कहते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने रिलायंस और एचएन अस्पताल के कर्मचारियों और जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर टीम के सामूहिक प्रयास और शादी के सभी फंक्शन में मिले सबके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा- हम बहुत आभारी हैं कि आप अपने पूरे परिवार के साथ यहां आए हैं। मैं अपने पूरे परिवार की ओर से आप सभी का स्वागत करता हूं। सबसे पहले मैं आप सबका धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप सबने मेरी और राधिका की शादी के लिए इतनी मेहनत की। रिलायंस और एचएन अस्पताल के कर्मचारियों और जेडब्ल्यूसी टीम के कई सदस्य यहां मौजूद हैं। मैं सभी का शुक्रगुजार हूं। जेडब्ल्यूसी टीम का बहुत आभारी हूं, जिनकी कड़ी मेहनत की वजह से ये सब संभव हो पाया। वहीं, राधिका ने भी वहां मौजूद मीडिया फोटोग्राफर्स और उपस्थित लोगों का आभार माना।

- सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का एक फंक्शन लंदन में भी आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें भी कई सेलिब्रिटीज शामिल हो सकते हैं। इसी वीक अंबानी फैमिली लंदन के लिए रवाना होगी। हालांकि, फंक्शन कब है, जिसकी डेट रिवील नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें...

अनंत-राधिका के रिसेप्शन में फैशन का जलवा, तमन्ना ने उड़ाएं सबके होश

 

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें