Sarfira V/S Indian 2: मंडे टेस्ट में पास या फेल, अक्षय कुमार-कमल हासन की फिल्मों का हाल

Published : Jul 16, 2024, 09:56 AM IST
Sarfira V/S Indian 2 collection day 4

सार

Sarfira V/S Indian 2 collection day 4. अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा और कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आया है। सरफिरा ने 1.40 करोड़ और इंडियन 2 ने 3.15 करोड़ का कारोबार किया। दोनों फिल्मों की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा (Sarfira) और कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) के चौथे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो दोनों ही फिल्मों के चौथे दिन की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है। अक्षय की फिल्म सरफिरा ने जहां चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया,जबकि फिल्म ने रविवार को 5.25 करोड़ का बिजेसन किया था। वहीं, कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ने चौथे दिन 3.15 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने रविवार को 15.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का हाल

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को सिनमाघरों में रिलीज हुई। अक्षय की सरफिरा को रिलीज के साथ खूब अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन जब पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया तो उसे देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स चौंक गए। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 2.5 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला। सरफिरा ने शनिवार को 4.25 करोड़ और रविवार को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 1.40 करोड़ कमाए। फिल्म का टोटल कलेक्शन अभी तक 13.40 करोड़ हो गया है।

कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का कलेक्शन

कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिलने के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। हालांकि, फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली। बता दें कि 12 जुलाई को रिलीज हुए फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 25.6 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन 18.2 करोड़ और 15.35 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, चौथे दिन इंडियन 2 में की कमाई में काफी कमी देखने को मिली। फिल्म ने सोमवार को 3.15 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने अभी तर 62.3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

सरफिरा-इंडियन 2 के बारे में

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा साउथ मूवी सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। साउथ फिल्म को जितना शानदार रिस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर मिला उतना सरफिरा को नहीं मिल पा रहा है। अक्षय की फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगरा है। मूवी में अक्षय के साथ राधिका मदान, परेश रावल और सीमा बिस्वास है। वहीं, बात इंडियन 2 की बात करें तो ये फिल्म पिछले 4 साल से रिलीज का इंतजार कर रही थी और इस साल 12 जुलाई को रिलीज हुई। डायरेक्टर शंकर की इस फिल्म में कमल हासन के साथ सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, गुलशन ग्रोवर लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

कमल हासन की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, 100CR+ कमा INDIAN 2 लिस्ट में शामिल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर
Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे