इतनी बदसूरत कैसे.. अनन्या पांडे को The Ba***ds Of Bollywood के प्रीमियर में देख लोगों को लगा झटका

Published : Sep 18, 2025, 12:08 PM IST
ananya panday the bads of bollywood premiere

सार

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीमियर बीती रात मुंबई में हुआ। इस मौके पर कई सेलेब्स स्पॉट हुए। अनन्या पांडे भी प्रीमियर में दिखीं, लेकिन उनका लुक-स्किन टोन देखकर लोगों को झटका लगा। उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उनकी वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीमियर बीती रात मुंबई में काफी ग्रैंड लेवल पर हुआ। इस मौके पर पूरा बॉलीवुड सीरीज देखने पहुंचा। अनन्या पांडे भी प्रीमियर में स्पॉट हुईं। अनन्या की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनका लुक और स्किन टोन देखकर लोगों को जोरदार झटका लगा। अनन्या की स्किन का डार्क कलर देखकर उन्हें ट्रेलर किया जा रहा है। कईयों ने कहा ये इतनी बदसूरत कैसे हो गई।

अनन्या पांडे क्यों हो रही सोशल मीडिया पर ट्रोल

अनन्या पांडे को देखकर रकस्तान नाम के यूजर ने पूछा- ये मल्टी शेड टैन और बेमेल फेस टोन क्या है? स्वेतु रावल नाम की यूजर ने लिखा- पूरी बॉडी वे मेकअप। रजत शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा- ये काली क्यों लग रही है। मरयम नाम की यूजर ने लिखा- काला मेकअप। अमित कुमार नाम के यूजर ने पूछा- इसको हीरोइन किसने बना दिया। रूबीना खान नाम की यूजर ने लिखा- इतनी काली क्यों लग रही हो। मनजीत नाम के यूजर ने लिखा- अनन्या ने इतना काला मेकअप क्यों किया है बॉडी पर। पूजा शर्मा नाम की यूजर ने लिखा- इतना मेकअप कर लिया कि सांवली दिख रही है। रीना चौहान नाम की यूजर ने लिखा- इतना गंदा मेकअप। सुमित्रा नाम की यूजर ने लिखा- ये अभी-अभी साउथ अफ्रीका से छुट्टियां मनाकर आई है। रिंकू नाम की यूजर ने लिखा- ऐसा अलग हो रहा है कि इसने इंटरनेशनल मॉडल को कंपेयर करने के चक्कर में मेकअप किया है, बहुत आर्टिफिशियल लग रहा है। हाथ को डार्क मेकअप किया है और चेहरे को ब्राइट किया है, ये नेचुरल नहीं लग रहा नकली लग रहा है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें... शाहरुख खान के बेटे की The Ba*ds Of Bollywood देखने उमड़ा बॉलीवुड, देखें 11 PHOTOS

कब और कहां रिलीज होगी The Ba***ds Of Bollywood

आर्यन खान की वेब सीरीज The Ba***ds Of Bollywood गुरुवार 18 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, रजत बेदी, मनीष चौधरी, अरशद वारसी लीड रोल में हैं। इस सीरीज की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं और इसे प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।

ये भी पढ़ें... The Ba***ds Of Bollywood कब-कितने बजे से होगी स्ट्रीम? जानिए आर्यन खान की सीरीज की पूरी डिटेल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान
Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह