
एक्ट्रेस सोहा अली खान अपने भाई सैफ अली खान के बहुत करीब हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि बचपन में उन दोनों का बॉन्ड ज्यादा स्ट्रांग नहीं था। सोहा ने बताया कि उस समय उन्हें सैफ के कमरे में सोने नहीं दिया जाता था। साथ ही सोहा ने इसके पीछे की मजेदार वजह भी बताई।
सोहा ने कहा, 'मेरे और भाई के बीच नौ साल का अंतर है, जो काफी ज्यादा है। बचपन में हम दूर रही रहते थे, क्योंकि जब मैं पैदा हुई थी, तब वह पढ़ाई के लिए विदेश चले गए थे। जब वह वापस आए, तो उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और मैं ऑक्सफोर्ड पढ़ने चली गई। मुंबई आने के बाद हम दोनों ने साथ में समय बिताना शुरू किया और फिर हम बहुत करीब आ गए। बचपन में वह मेरे लिए एक रहस्य था, क्योंकि वो विनचेस्टर में पढ़ता था और सिर्फ छुट्टियों में ही घर आता था, और उस समय वो जो चाहता था, वही करता था।'
ये भी पढ़ें..
क्या है ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के तलाक की सच्चाई? इस फिल्ममेकर ने किए शॉकिंग खुलासे
बंद पड़ी अक्षय कुमार की Welcome 3 पर बड़ा अपडेट, शूटिंग और रिलीज डेट रिवील
सोहा ने आगे कहा, 'बचपन में वो एक तरह से विद्रोही थे और मेरे माता-पिता उनका उदाहरण लेते थे और हमें बताते थे कि क्या नहीं करना चाहिए। बचपन में मैं जिस कमरे में रहती थी, वो असल में उनका कमरा था, लेकिन जब वो आते थे, तो मुझे वहां सोने की इजाजत नहीं होती थी, क्योंकि वो अक्सर रात में खिड़की से बाहर कूद जाते थे और अजीब समय पर घर वापस आ जाते थे। वो बहुत सी हरकतें करते थे, और मेरे पेरेंट्स मुझे उस कमरे में सोने नहीं देते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं पहले से ही उनकी तरह दिखती हूं, इसलिए कम से कम मैं उनकी तरह तो नहीं बनूंगी। मैं और मेरी बहन उनके घर आने के लिए बहुत एक्साइटेड रहते थे, क्योंकि वो घर की रौनक बदल देते थे। पता नहीं वो किस हाल में आएंगे; कभी उनके बाल लाल, कभी ब्राउन तो कभी लंबे होते थे।'