अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चा में हैं। ये मूवी 19 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसी बीच उनकी बंद पड़ी फिल्म वेलकम 3 को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होने वाली है। वहीं, रिलीज डेट भी रिवील हुई है।

अक्षय कुमार हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उनकी एक फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज होने जा रही है तो उनकी दूसरी फिल्म वेलकम 3 को लेकर धमाकेदार अपडेट समाने आया है। आपको बता दें कि इस मूवी की अनाउंसमेंट के साथ इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई थी। फिर बजट को लेकर कुछ मतभेद हुए और फिल्म डिब्बा बंद हो गई, लेकिन अब जो ताजा जानकारी सामने आई है, उसकी मानें तो इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हो रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं।

कब शुरू होगी अक्षय कुमार की वेलकम 3 की शूटिंग

वेलकम फ्रेंचाइजी की फिल्म वेलकम 3 की शूटिंग इसी साल दोबारा से नवंबर-दिसंबर में शुरू होने वाली है। परेश रावल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शूटिंग को लेकर अपडेट शेयर किया था। उन्होंने बताया कि जनवरी-फरवरी तक शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है। इसे मार्च या फिर अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। पहले इसी साल दिसंबर में रिलीज करने का प्लान था। फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट है। इसमें अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, आफताब शिवदासानी, जैकी श्रॉफ, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज और दिशा पटानी आदि हैं। फिल्म को जियो स्टूडियोज और बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसके प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला हैं। फिल्म का नाम वेलकम टू द जंगल है।

ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 को 2025 की टॉप ओपनिंग कॉमेडी फिल्म बनने इसे पछाड़ना होगा, देखें 5 मूवी का रिकॉर्ड

वेलकम सीरीज के बारे में

वेलकम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2007 में आई थी। डायरेक्टर अनीज बज्मी की इस फिल्म में अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल और मल्लिका शेरावत थे। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का बजट 30 करोड़ था और इसने 117.91 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2015 में इसका सीक्वल आया वेलकम बैक। इसके डायरेक्टर भी अनीज बज्मी थे। इसमें अनिल कपूर, नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, शाइनी आहूजा, अंकिता श्रीवास्तव, डिंपल कपाड़िया, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह थे। 48 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 167.37 करोड़ कमाए थे। वहीं, वेलकम 3 का बजट 150 से 250 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें... 2025 में देश की इन 10 फिल्मों ने किया वर्ल्डवाइड BO पर राज, NO.1 पर इसकी बादशाहत