
Ahaan Panday lip-syncs Shah Rukh Khan’s song: सैय्यारा से धमाकेदार डेब्यू करने से बहुत पहले, अहान पांडे सुपरस्टार शाहरुख खान को अपना आइडल बताते हैं। एक बार तो उन्होंने अपने पसंदीदा एकट्र को एक मजेदार ट्रिब्यूट दिया था।
इस साल बॉलीवुड में अनन्या पांडे के कज़िन और चंकी पांडे के भतीजे, अहान पांडे ने जोरदार एंट्री की है। वे अपनी पहली फिल्म सैयारा की रिलीज़ के साथ ही रातोंरात स्टार बनकर रुपहले पर्दे पर छा गए। रॉकस्टार कृष कपूर के रूप में अहान की ज़बरदस्त एक्टिंग, को- एक्ट्रेस अनीत पड्डा के साथ उनकी बेहद शानदार केमिस्ट्री और उनकी कहानी कहती आंखों ने सबका दिल जीत लिया। अब फैंस उनके पुराने वीडियो ढूढ़ कर ला रहे हैं।
अहान का एक थ्रोबैक वीडियो, जो उनके एक्टर बनने से बहुत पहले रिकॉर्ड किया गया था, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको उनके असली टेलेंट के बारे में अनुमान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-
होम्बले फिल्म्स की Kantara: Chapter 1 के लिए हॉलीवुड डायरेक्टर का बड़ा दावा, इस बात से हुए प्रभावित
अहान पांडे के आइडल हैं शाहरुख खान
सैयारा रिलीज़ होने के बाद, फिल्म के प्रमोशन के दौरान, डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताया कि अहान पांडे शाहरुख खान को अपना आइडल मानते हैं। वे हर समय शाहरुख के गाने सुनते रहते हैं। उनकी एक्टिंग करते रहते हैं, ऐसे ही एक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा इसमें, शर्टलेस अहान शाहरुख की साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म अंजाम (1994) के गाने "बड़ी मुश्किल है" पर लिप-सिंक करते दिख दे रहे हैं। अहान के एक्सप्रेशन शानदारी हैं। इस छोटे लेकिन क्यूट वीडियो ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है।
फैन्स ने कमेंट सेक्शन में अपना प्यार बरसाया है। एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "वाह, वो कितना क्यूट है और खुद एक्सप्रेशन किंग है। एक और कमेंट में लिखा था, "इतनी कम उम्र में क्या एक्सप्रेशन... तुम तो जन्मजात स्टार हो ।" एक नेटिजन ने लिखा, "बहुत ही नेचुरल और कैमरा फ्रेंडली । जबकि एक इंटरनेट यूज़र ने ने तो उन्हें "अगला शाहरुख़।" बताया है।
ये भी पढ़ें-
Akshay Kumar इस एक्ट्रेस संग अब तक नहीं कर पाए काम, क्या आप जानते हैं नाम?