अनन्या पांडे ने बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के साथ मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें

Published : Oct 30, 2024, 10:45 PM IST
Ananya Pandey

सार

अनन्या पांडे ने 26वां जन्मदिन परिवार और कथित बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के साथ मनाया। सोशल मीडिया पर शेयर हुईं तस्वीरों में बॉलीवुड थीम वाला केक भी नज़र आया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने 30 अक्टूबर को 26वां जन्मदिन मनाया। उनके सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उन्हें उनके परिवार के साथ-साथ बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको संग भी देखा जा सकता है। अनन्या के दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ़ ओरी ने अनन्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अनन्या को फैमिली मेम्बर्स और दोस्तों के साथ अपने खास दिन को एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं।

अनन्या पांडे के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचा उनका बॉयफ्रेंड!

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनन्या के साथ उनके पैरेंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे नज़र आ रहे हैं। उनकी कजिन अलाना पांडे और जीजा आइवर मैक्री दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा दोस्तों के साथ वॉकर ब्लैंको भी नज़र आ रहे हैं, जो कथिततौर पर अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं। अनन्या पांडे का बर्थडे केक बॉलीवुड थीम पर बनाया गया। इस पर अनन्या की एक तस्वीर लगी है, जिस पर 'जब वी मेट' से करीना कपूर का डायलॉग 'मैं अपनी फेवरेट हूं' लिखा हुआ है।

कौन हैं अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको?

रिपोर्ट्स की मानें तो वॉकर ब्लैंको पूर्व मॉडल हैं और शिकागो से ताल्लुक रखते हैं। बताया जाता है कि वॉकर ब्लैंको फिलहाल गुजरात के जामनगर में वनतारा नाम के एनिमल शेल्टर में काम कर रहे हैं। यह एनिमल शेल्टर अनंत अंबानी का है। सोशल मीडिया पर वॉकर अक्सर एनिमल शेल्टर से तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो यह बताता है कि वे खुद बहुत बड़े पशु प्रेमी हैं।

अनन्या पांडे की अपकमिंग फ़िल्में?

अनन्या पांडे को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'CTRL' में देखा गया था, जिसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया था। इससे पहले वे वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नज़र आई थीं और दोनों ही प्रोजेक्ट्स के लिए उनकी खूब सराहना हुई थी। अनन्या पांडे की अगली फिल्म 'शंकरा' है, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान संग काम से इनकार चुकीं ये 11 हीरोइन, चौंका देगा आखिरी नाम!

कौन है यह पैन इंडिया स्टार, जिसने शाहरुख़ खान संग काम करने से किया मना?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे