Ananya Panday निभा रहीं 'मासी' की ड्यूटी, बेबी रिवर के साथ वायरल हुआ वीडियो

Published : May 21, 2025, 11:31 AM ISTUpdated : May 21, 2025, 11:35 AM IST
Ananya Panday

सार

अनन्या पांडे ने भतीजे रिवर को दूध पिलाते हुए एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। मासी-भतीजे की इस जोड़ी की क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया!

Ananya Pandey Enjoys Masi Role : एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस समय रियल 'मासी' के रोल को भरपूर एंजॉय कर रहीं हैं। उनका हालिया वीडियो, जिसमें वह अपने भतीजे रिवर को बॉटल से दूध पिला रही हैं, तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया है।

भतीजे  रिवर को दूध पिलाते अनन्या  ने शेयर किया वीडियो

अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने भतीजे रिवर के साथ खेलते हुए क्लिप शेयर की है। इसमें वे मेज के इस तरफ हैं, वहीं दूसरी तरफ दुधमुंहा बच्चा अपनी मासी को निहार रहा है। बता दें कि वायरल  वीडियो में केसरी 2 एक्ट्रेस अपने भतीजे रिवर को बेबी सिप्पी कप से दूध पिलाने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन बच्चा  बॉटल के निप्पल को चबा रहा है, अब एक्ट्रेस को ये नहीं सूझ रहा है कि वो उसे कैसे दूध पीना सिखाए।

अनन्या पांडे और रिवर की स्माइल ने बनाया दिन
अनन्या अपने भतीजे की हरकतों पर हंसने से खुद को रोक नहीं पाईं, हालांकि उन्होंने अपनी 'मासी' की ड्यूटी को पूरी संजीदगी से निभाया, जैसे ही उन्होंने बॉटल को टेढ़ा किया तो बच्चे ने दूध पीना शुरु कर दिया। क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मासी और रिवर"।
 

 

फैंस ने किए शानदार मैसेज

इस वीडियो पर फैंस ने अपना प्यार लुटाया है। कई यूजर्स ने इन बॉक्स में रेड हार्ट और बड़े क्यूट- क्यूट इमोजी शेयर किए हैं। एक फैन ने लिखा, "या स्वीट मासी" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "यह तय नहीं कर पा रहा हूं बेबी रिवर या अनन्या कौन ज़्यादा क्यूट है?"

अनन्या को मिली केसरी 2 के लिए तारीफें

हाल ही में अनन्या और ईशान खट्टर ने 2025 की Forbes 30 Under 30 Asia की लिस्ट में जगह बनाई है। वहीं अनन्या इस समय केसरी चैप्टर 2 में अपने किरदार के लिए तारीफें बटोर रहीं हैं। अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ अनन्या की इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। वह अगली बार रोमांटिक मूवी चांद मेरा दिल में नज़र आएंगी, इसमें उनके अपोजिट एक्टर लक्ष्य ललवानी होंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल
Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!