कियारा आडवाणी पर भद्दा कमेंट कर फंसे राम गोपाल वर्मा, लोग भड़के तो डिलीट की पोस्ट!

Published : May 21, 2025, 11:18 AM IST
Ram Gopal Varma On Kiara Advani

सार

Ram Gopal Varma Trolled: फिल्म 'वॉर 2' के टीजर में कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन पर राम गोपाल वर्मा के आपत्तिजनक कमेंट से सोशल मीडिया पर बवाल, फैन्स ने लगाई फटकार। बाद में RGV ने पोस्ट डिलीट की।

Ram Gopal Varma Made Nasty Remarks On Kiara Advani:फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपनी उस पोस्ट के लिए इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गए, जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी के बारे में घटिया कमेंट किया था। दरअसल, मंगलवार को ऋतिक रोशन और जूनिअर एनटीआर स्टारर फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें कियारा आडवाणी बतौर लीड हीरोइन काम नज़र आएंगी। टीजर में एक्ट्रेस का बिकिनी सीन है, जिसकी वजह से उनकी खूब चर्चा हो रही है। RGV ने इसी सीन का स्क्रीन शॉट शेयर कर उनके बारे में बेहूदा कमेंट लिखा, जो इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आया और वे उन पर भड़क गए।

राम गोपाल वर्मा पर भड़के लोग

'वॉर 2' के सीन में कियारा आडवाणी एक पूल किनारे छोटी बिकिनी में अपना टोंड फिगर दिखाते हुए चल रही हैं। राम गोपाल वर्मा ने सीन की फोटो शेयर करते हुए अश्लील कमेंट किया तो लोग भड़क उठे। एक इंटरनेट यूजर ने राम गोपाल वर्मा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "यह वो सार्वजानिक रूप से कह रहे हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि निजी जिंदगी में वे कैसे होंगे।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ठरकी बुड्ढा।" एक यूजर ने लिखा, “राम गोपाल वर्मा का मानसिक संतुलन हिल गया।” खासकर कियारा आडवाणी के फैन्स ने जब लताड़ लगाई तो मंगलवार देर रात उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी।

 

 

अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' के बारे में

बात 'वॉर 2' की करें तो यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'वॉर' की सीक्वल है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ जिसमें लीड रोल में दिखे थे। 'वॉर 2' का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन हीरो, कियारा आडवाणी हीरोइन और जूनियर एनटीआर विलेन के रोल में नज़र आएंगे। मंगलवार को जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन पर 'वॉर 2' का टीजर रिलीज किया गया, जिसे 24 घंटे में 20 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और यह यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में 6 नई रोमांटिक जोड़ियों की देखने मिलेगी आशिकी, जमकर चलेगा रोमांस का जादू
कौन है 18 साल की विदेशी हसीना, जिसे डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? पर कर डाला एक कांड