Ananya Pandey ने कराई लिप सर्जरी? फूले होंठ देख खराब हुआ लोगों का दिमाग

Published : Jun 12, 2025, 04:52 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके फूले होंठ देख उनके चाहने वालों का दिमाग खराब हो रहा है। वे 'पति पत्नी और वो' फेम एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देखें अनन्या पांडे की ताजा तस्वीरें…

PREV
15

अनन्या ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे पहले से काफी बदली हुई लग रही हैं। लोगों का ध्यान उनके होंठों पर जा रहा है और इनकी हालत देखकर हैरान हैं। अनन्या ने तस्वीरों के कैप्शन में सिर्फ Kiss मार्क इमोजी शेयर की है। इनके साथ लिखा कुछ नहीं है।

25

चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे के फूले हुए होंठ देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पुरानी सर्जरी अच्छी थी, नई से।" एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में पूछा है, "सर्जरी?"

35

एक यूजर ने अनन्या पांडे की तस्वीरों पर क्लिक करते हुए लिखा है, "हॉलीवुड एक्ट्रेस को को कॉपी कर रही है। एपिक फेल।"एक यूजर का कमेंट है, "लिप फिल्टर्स??? क्यूट चेहरे को बर्बाद कर लिया।" एक यूजर ने पूछा है, "क्या आपने अपने होंठों के साथ कुछ किया है? जेनिफर लोपेज़ टाइप फील दे रहा है।"

45

हालांकि, अनन्या पांडे ने लिप सर्जरी के कयासों पर कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है। 26 साल की अनन्या 2019 से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर 2' से डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

55

अनन्या पांडे को बाद में हिट 'पति पत्नी और वो', डिजास्टर 'लाइगर', हिट 'ड्रीम गर्ल 2' और एवरेज 'केसरी चैप्टर 2' जैसी फिल्मों में देखा गया। उनकी आने वाली फिल्मों में 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' और 'चांद मेरा दिल' शामिल हैं। ये फ़िल्में 2026 में रिलीज होंगी।

Read more Photos on

Recommended Stories