सलमान खान और आमिर खान की वजह से फ्लॉप हुई थी ये फिल्म, फिल्म मेकर ने लगाए गंभीर आरोप

Published : May 06, 2023, 06:20 PM ISTUpdated : May 06, 2023, 06:35 PM IST
nita ambani and mukesh ambani host radhika merchant arangetram ceremony salman khan to aamir khan and celebs attend KPJ

सार

राजकुमार ने कहा कि सलमान और आमिर दोनों ही फिल्म के प्रमोशन के लिए मौजूद नहीं थे, लोगों ने फिल्म को नोटिस ही नहीं किया, इससे पहले सलमान की पहली रिलीज मैंने प्यार किया थी, वे इतने पॉप्युलर नहीं हो पाए थे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । राजकुमार संतोषी की गिनती बॉलीवुड के सबसे सफल और काबिल डायरेक्टर में की जाती है। एक दौर में उनकी फिल्में सफलता की गारंटी मानी जाती थी। वहीं 1994 की कल्ट कॉमेडी ‘अंदाज़ अपना अपना’ अभी भी बॉलीवुड की सबसे फेवरेट और एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक है। हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी । सलमान खान और आमिर खान स्टारर इस फिल्म को आखिरकार दर्शकों का साथ मिला । एक नए इंटरव्यू में राजकुमार संतोषी ने बॉक्स ऑफिस पर अंदाज अपना अपना की असफलता के लिए सलमान और आमिर को जिम्मेदार ठहराया है ।

सलमान, आमिर खान ने नहीं किया फिल्म का प्रमोशन

एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि सलमान और आमिर दोनों ही फिल्म के प्रमोशन के लिए मौजूद नहीं थे, लोगों ने फिल्म को नोटिस ही नहीं किया, इससे पहले सलमान की पहली रिलीज मैंने प्यार किया थी, वे इतने पॉप्युलर नहीं हो पाए थे ।

फिल्म को समझने में दर्शकों को लगा लंबा वक्त

फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा कि अंदाज़ अपना अपना रोमांस की तुलना में अधिक कॉमेडी, रोमांच से लबरेज मूवी थी । ये बिल्कुल डिफरेंट स्टाइल की मूवी थी । यह एक अनूठी मूवी थी और लोगों को इसे समझने में वक्त लगा ।  29 साल पहले जब यह रिलीज हुई थी, तब डिस्ट्रीब्यूटर भी नए थे ।

मूवी को कर दिया गया सीधे रिलीज़

संतोषी ने कहा कि अंदाज़ अपना अपनी की रिलीज़ के समय न तो सलमान और न ही आमिर फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर में थे । वे कहीं और शूटिंग कर रहे थे । मूवी को लेकर कोई एक्शन नहीं था। कोई मीडिया इंटरेक्शन नहीं था। उस समय इस मूवी के प्रचार के लिए कुछ नहीं किया गया । उन्होंने बताया कि उस दौरान डिस्ट्रीब्यूटर भी काफी नाराज हो गए थे।

आसान नहीं है अंदाज अपना अपना का सीक्वल बनाना

जहां अंदाज अपना अपना के संभावित रीमेक या सीक्वल को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं, वहीं राजकुमार ने कहा कि इसकी कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि फिल्म आज भी फ्रेश नजर आती  है ।  उन्होंने यह भी कहा कि जो भी इस सदाबहार फिल्म का रीमेक बनाने की कोशिश करेगा वह डूब जाएगा क्योंकि ऐसी फिल्म दोबारा बनाना संभव नहीं है।

अंदाज अपना अपना में सलमान और आमिर के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।

ये भी पढ़ें -

Met Gala में बाथरूम जाने के लिए आलिया भट्ट ने ली थी प्रियंका चोपड़ा की मदद, जानिए इसके पीछे की वजह

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Ex करिश्मा कपूर को शादी के दिन अक्षय खन्ना ने किया था किस, सालों बाद Video Viral
Dhurandhar अक्षय खन्ना बनने वाले थे करिश्मा कपूर के पति, जानिए क्यों नहीं सकी शादी?