
Upcoming Movie No Entry 2 Latest Update: Here Pheri 3 से बाबू भैया यानी परेश रावल के बाहर होने का विवाद अभी थमा नहीं था कि अब एक और फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट से एक्टर के निकलने की चौंकने वाली खबर सामने आई है। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने निर्माता बोनी कपूर की अगली कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री 2' से किनारा कर लिया है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक बातचीत के दौरान इसके पीछे की वजह शेयर की है।
अब तक सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में दिलजीत के 'नो एंट्री 2' से बाहर होने की खबर आ रही थी और दावा किया जा रहा था कि रचनात्मक मतभेद के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। अब अनीस बज्मी ने मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए क्रिएटिव डिफ़रेंसेस की बात को गलत बताया है। बज्मी ने कहा कि वे दिलजीत दोसांझ के फिल्म छोड़ने से दुखी नहीं हैं, बल्कि इस बात से खुश हैं कि फिल्म बन रही है।
न्यूज 18 से बातचीत में बज्मी ने कहा, "मैं बस खुश हूं कि फिल्म बन रही है। इससे बड़ा आनंद कुछ नहीं है।" डायरेक्टर ने यह भी कहा कि स्टार कास्ट का बदलना उनके करियर में कोई नई बात नहीं है। वे कहते हैं, "ऐसा नहीं है कि मैंने हमेशा अपनी पहली पसंद के साथ काम किया है। मुझे अपनी दूसरी, यहां तक कि तीसरी पसंद के साथ भी काम करना पड़ा है। लेकिन ऑडियंस ने हमेशा उन्हें पसंद किया है।"
अनीस बज्मी ने इसी बातचीत में यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें नहीं लगता कि इस मामले में सफाई की जरूरत है। वे कहते हैं, "चूंकि यह बड़ी फिल्म है। इसलिए जो कुछ भी होता है, वह खबर बन जाता है। मुझे इन चीजों की आदत है और मैं इनकी परवाह नहीं करता। मैं कभी सफाइयां नहीं देता। जो होना है, वो ही होगा और जो होगा अच्छा ही होगा।"
अनीस बज्मी ने दिलजीत दोसांझ संग अपनी आखिरी मुलाक़ात को याद करते हुए कहा, "हमारी आखिरी मीटिंग 10 मिनट की थी। वे अपनी डेट्स को शॉर्टआउट करने की कोशिश कर रहे थे। बोनी जी भी वहां थे। लेकिन मैंने सिचुएशन को समझा।" अनीस बज्मी ने दोसांझ की तारीफ़ करते हुए कहा, "वे बहुत ईमानदार इंसान हैं और बेहद टैलेंटेड एक्टर भी।" बज्मी के मुताबिक़, दिलजीत ने 'नो एंट्री 2' की कहानी सुनते ही हामी भर दी थी। उन्होंने कहा था, "कॉमेडी है, तीन हीरो हैं, नो एंट्री देखकर हम कितने हंसे हैं।"
इससे पहले बोनी कपूर ने 'नो एंट्री 2' से दिलजीत दोसांझ के एग्जिट की पुष्टि करते हुए यह साफ़ किया था कि उनका यह फैसला रचनात्मक मतभेदों की वजह से नहीं है, बल्कि डेट्स के इश्यूज की वजह से है। 'नो एंट्री 2' 2005 में रिलीज हुई सुपरहिट कॉमेडी 'नो एंट्री' की सीक्वल है। फिल्म के पहले पार्ट में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की अहम् भूमिका थी। पहले पार्ट का निर्देशन भी अनीस बज्मी ने ही किया था।