Ranbir Kapoor vs Ranveer Singh vs Kartik Aaryan: कौन बनेगा अनीस बज्मी का राम और श्याम

Published : Oct 27, 2025, 02:55 PM IST
ranbir kapoor

सार

अनीस बज्मी की नई कॉमेडी फिल्म "राम और श्याम" के लीड रोल के लिए रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन में टक्कर तेज़। फिल्म में डबल रोल और क्लासिक टच के साथ नई जनरेशन की झलक होगी। शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद।

Ranbir Kapoor vs Ranveer Singh vs Kartik Aaryan: अनीस बज्मी की नई कॉमेडी फिल्म, राम और श्याम, में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे डबल रोल के लिए कॉम्पीटिशन करते नज़र आ सकते हैं। इस किरदार के लिए रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन के बीच टफ फाइट है।

बॉलीवुड प्रेमियों, तैयार हो जाइए। अगर चर्चाओं पर यकीन करें, तो इंडस्ट्री के तीन सबसे बड़े सितारे जल्द ही एक दौड़ में शामिल हो सकते हैं; रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन कथित तौर पर अनीस बज्मी की अपकमिंग फिल्म, जिसका संभावित टाइटल "राम और श्याम" है, में लीड रोल निभाने के लिए कॉन्टेक्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

पद्म श्री से सम्मानित सिंगर ने गाए 10 K+ गाने, 'दूसरी लता' क्यों नहीं सीख पाई क्लासिकल सिंगिंग

क्या दिलीप कुमार की राम और श्याम का बनेगा रीमेक

इंटरनेट यूजर्स इस टाइटल को दिलीप कुमार की 1967 की क्लासिक फ़िल्म से भी जोड़कर देख रहे हैं। लेकिन इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह रीमेक नहीं होगी। एक ट्रेड सूत्र ने मिड-डे को बताया, "अनीस सर कुछ समय से इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे थे। उनका मकसद क्लासिक फ़िल्म का रीमेक बनाना नहीं, बल्कि नई जनरेशन के लिए इसे एकमद नए तरीके से पेश करना है।"

इससे पहले सभी की निगाहें अनीस बज्मी की साल 2005 की कल्ट कॉमेडी नो एंट्री के सीक्वल "नो एंट्री में एंट्री" पर टिकी थीं। लेकिन राम और श्याम की सुगबुगाहट ने नई चर्चाओं का जन्म दे दिया है। जानकारों का अनुमान है कि फिल्म मेकर का पूरा फोकस इस प्रोजेक्ट पर है। इसके लिए तमाम टॉप स्टार अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं। वे अपनी कॉमिक वर्ल्ड में लौटने से पहले इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान ने Salman Khan को घोषित किया आतंकवादी? 'बजरंगी भाईजान' से नाराज इस्लामिक देश

प्रोजेक्ट के बारे में

रिपोर्ट के मुताबित, "राम और श्याम" का पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है और अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि फिल्म में लीड हीरो का डबल रोल होगा। इसके लि रणबीर, रणवीर और कार्तिक आर्यन में से किसी एक अप्रोच किया जा सकता है। तीनों इस भूमिका के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं।

ये एक्टर है पहली पसंद?

सूत्रों की मानें तो इन तीनों में कार्तिक सबसे ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं। हालांकि उनके साथ तारीखों की समस्या बन सकती है। इसे मैनेज करना उनके लिए भी सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। सूत्र की मानें, "तीनों एक्टर्स का शेड्यूल काफ़ी विजी है। रणवीर जनवरी में "डॉन 3" शुरू करेंगे और कार्तिक नागज़िला में व्यस्त रहेंगे। रणबीर "लव एंड वॉर" की शूटिंग पूरी करने के बाद, "धूम 4" की तैयारी में जुट जाएगे। वहीं अनीस बज्मी की शॉर्ट लिस्ट शाहिद कपूर का भी नाम है। अगर तारीखें तय हो जाती हैं, तो फिल्म फरवरी 2026 के अंत तक शुरू हो सकती है।"

अनीस बज्मी की कल्ट कॉमेडी मूवी

अनीस बज्मी बेहद मंझे हुए डायरेक्टर हैं, उनकी लिस्ट में नो एंट्री (2005), वेलकम (2007), सिंह इज़ किंग (2008), भूल भुलैया 2 (2022) और भूल भुलैया 3 (2024) जैसी कई हिट फ़िल्मों है। वहीं राम और श्याम की स्टोरी भी सस्पेंस और कॉमेडी का तड़का हो सकती है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर
क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ