Bobby Deol ने छोड़ा यह काम, बोले- अब मैं बेहतर इंसान बन गया हूं

Published : Oct 27, 2025, 12:14 PM IST
Bobby Deol Interview

सार

Bobby Deol ने शराब पीना छोड़ दिया है। उन्होंने बताया है कि इस फैसले से उनकी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव आया है और रिश्ते सुधरे हैं। Aryan Khan की वेब सीरीज़ में काम के साथ-साथ प्रोफेशनल ग्रोथ के भी नए मौके मिले हैं।

Bobby Deol Quit Alcohol: बॉबी देओल की मानें तो उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है। पिछली बार आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'Ba***ds Of Bollywood' में अजय तलवार के रोल से दर्शकों का दिल जीत चुके बॉबी देओल ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने अपने 30 साल के फ़िल्मी करियर और निजी और पेशवर जिंदगी से जुड़े कई अन्य पहलुओं पर भी बात की। साथ ही बताया कि शराब छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है।

बॉबी देओल ने छोड़ा शराब पीना

बॉबी देओल ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है। वे कहते हैं, "जी हां, मैंने यह छोड़ दी है और इससे मुझे वाकई मदद मिली है। हर कोई अनुवांशिक रूप से अलग होता है और किसी को भी यह अंदाजा नहीं होता कि किसी भी तरह का नशा आप पर कैसा असर डाल सकता है। कुछ लोगों में ऐसे जीन होते हैं, जिनसे उन्हें किसी चीज की आदत पड़ जाती है।"

यह भी पढ़ें : Bobby Deol क्यों नहीं चाहते बेटा आर्यमान अभी फिल्मों में आए? बोले- उसे कई बॉलीवुड ऑफर मिल रहे

शराब छोड़ने के बाद बदली बॉबी देओल की जिंदगी

लंबे समय तक करियर में विफलता और निराशा का सामना करने के बाद बॉबी देओल ने 2020 में वेब सीरीज 'आश्रम' से धमाकेदार वापसी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे इसे भगवान की कृपा मानते हैं और कहते हैं, "जिंदगी में आपको ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। आवाज़ अंदर से आनी चाहिए। मुझे लगता है कि शराब छोड़ने के बाद मैं बेहतर इंसान बन गया हूं और मुझे यह भी लगता है कि मेरे जानने वाले सभी के साथ मेरा रिश्ता सौ गुना बेहतर हो गया है।"

बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बॉबी देओल ने 1977 में 'धरम वीर' से बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा था। लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'बरसात' 1995 में आई थी। तब से लेकर अब तक उन्हें इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। वे 'सोल्जर', 'बादल', 'बिच्छू', 'हमराज', 'अपने', 'यमला पगला दीवाना', 'हाउसफुल ', 'एनिमल' और 'हरि हर वीर मल्लू' जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'अल्फा' और 'जन नायगन' शामिल हैं, जो 2026 में रिलीज होंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ
Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?