Aryaman Deol Bollywood debut : Bobby Deol ने बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर खुलासा किया कि उसे कई फिल्म ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन वह अभी ट्रेनिंग में है। 'The Ba***ds of Bollywood' के डायरेक्टर Aryan Khan को भी उन्होंने जमकर सराहा।

Bobby Deol On His Son Bollywood Debut: बॉबी देओल की मानें तो उनका बेटा आर्यमान बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार है। लेकिन वे नहीं चाहते कि वह जल्दबाजी में अपना एक्टिंग करियर शुरू करे। 'एनिमल' स्टार ने तो यह दावा भी किया है कि आर्यमान को बॉलीवुड से कई ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन वह अभी इसके लिए तैयार नहीं है। बॉबी देओल इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'The Ba****ds Of Bollywood' कीई सफलता का जश्न मना रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ना सिर्फ इस सीरीज के डायरेक्टर आर्यन खान को लेकर बात की, बल्कि आर्यमान के बॉलीवुड डेब्यू के संकेत भी दिए।

बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर क्या बोले बॉबी देओल?

बॉबी देओल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा आर्यमान फिलहाल ट्रेनिंग ले रहा है और जब उसे लगेगा कि वह पूरी तरह तैयार है, तब सिनेमा की दुनिया में कदम रखेगा। बकौल बॉबी, "वह काम कर रहा है। वह ट्रेनिंग ले रहा है। उसे कई सारे ऑफर आ रहे हैं। लेकिन मैं उसे तैरना सीखे बिना समंदर के बीच में नहीं फेंकना चाहता। मैं चाहता हूं कि पहले वह कला को समझे और फिर पहला कदम बढ़ाए। इसलिए वह खुद पर काम कर रहा है।"

इसे भी पढ़ें : 'कितने ही प्रोड्यूसर्स ने पैसे नहीं दिए', बॉबी देओल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉबी देओल ने की आर्यन खान की तारीफ़

'The Ba****ds Of Bollywood' का निर्देशन शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने किया है। बॉबी देओल ने अपने हालिया इंटरव्यू में उनकी जमकर तारीफ़ की। उन्होंने आर्यन की सीरीज के लिए झटके में हामी भर दी थी। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि इंडस्ट्री का होने के बावजूद सुपरस्टार शाहरुख़ खान का बेटा होना कितना मुश्किल है। उस पर कितना प्रेशर रहता है। अगर वह डायरेक्शन जैसा कुछ चुनौतीपूर्ण काम कर रहा है तो मुझे उसके लिए वहां मौजूद रहना होगा।” बॉबी ने इस दौरान आर्यन खान की तारीफ़ की और कहा, "वह बहुत मैच्योर और शांत है। सेट पर एक भी दिन ऐसा नहीं था, जब उसने कभी आपा खोया हो। उसने कभी ऊंची आवाज में बात नहीं की। वह हमेशा शांत रहता था। लेकिन निचोड़ दिया उसने हमको एकदम। मतलब टेक्स पे टेक्स कराता था, अगर मिलता नहीं था कुछ उसको।"

कितने साल के हैं बॉबी देओल के बेटे आर्यमान

बात बॉबी देओल के बेटे आर्यमान की करें तो वे अभी 24 साल के हैं। उनका जन्म 2001 में हुआ था। फिलहाल वे अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

FAQs

क्या बॉबी देओल के बेटे को मिल रहे फिल्मों के ऑफर?

जी हां, बॉबी देओल की मानें तो उनके बेटे आर्यमान को बॉलीवुड से ढेर सारे ऑफर मिल रहे हैं।

बॉबी देओल का बेटा आर्यमान कितने साल का है?

बॉबी देओल के बेटे आर्यमान अभी 24 साल के हैं। उनका जन्म 2001 में हुआ था। 

बॉबी देओल का बेटा आर्यमान अभी क्या कर रहा है?

आर्यमान अभी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड डेब्यू के लिए एक्टिंग की बारीकियां भी सीख रहे हैं।