Thamma की आंधी में भी डटकर खड़ी 'एक दीवाने की दीवानियत', संडे को छापे इतने नोट

Published : Oct 27, 2025, 10:52 AM IST
film ek deewane ki deewaniyat day 6 collection

सार

हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी है। फिल्म लगातार कमाई कर रही हैं। इसी बीच डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। बता दें कि संडे को फिल्म अच्छी कमाई की।

डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में हुई थी। फिल्म को रिलीज के साथ दर्शकों से अच्छा प्यार मिला। इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा से जबरदस्त टक्कर मिल रही है, बावजूद इसके हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म तगड़ी कमाई कर रही हैं। फिल्म के छठे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने छठे दिन 6.75 करोड़ का बिजनेस किया है।

फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन

सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने पहले दिन 9 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। फिल्म ने दूसरे दिन 7.75 करोड़ का कारोबार किया था। तीसरे दिन इसकी कमाई 6 करोड़ रही। चौथे दिन मूवी ने 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने पहले शनिवार 6.25 करोड़ का बिजनेस किया तो रविवार को यानी छठे दिन 6.75 करोड़ कमाए। मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में 41.25 करोड़ की कमाई कर ली है। इस आंकड़े के साथ फिल्म अब हिट होने वाली है। दरअसल, मूवी रिलीज के चार दिनों के अंदर अपनी 25 करोड़ की लागत को वसूल कर चुकी है। अब ये अपने बजट से तकरीबन दोगुना कमाने की ओर बढ़ रही। बता दें कि फिल्म का बजट 25 करोड़ है। फिल्म ने इसी साल आई काजोल की मूवी मां का लाइमटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। मां ने 38.63 करोड़ कमाए थे। वहीं, थामा के कलेक्शन की बात करें तो इसने छठे दिन 13 करोड़ कमाए थे। फिल्म ने इंडिया में अभी तक 91.70 करोड़ कमा लिए हैं। जल्दी ही ये 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी।

ये भी पढ़ें... Thamma box office Day 6: आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी का जलवा, सनडे को कूटे इतने CR

फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के बारे में

एक दीवाने की दीवानियत के डायरेक्टर मिलाप जावेरी हैं। उन्होंने इस मूवी की कहानी मुश्ताक शेख के साथ मिलकर लिखी हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे देसी मूवीज फैक्टरी के बैनर तले बनाया गया है। इसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के साथ शाद रंधावा, सचिन खेडेकर, अनंत नायारण महादेवन और राजेश खेरा भी हैं। बता दें कि इस मूवी की ऑफिशियल घोषणा 14 फरवरी 2025 को की गई थी।

ये भी पढ़ें... अमिताभ बच्चन की वो कमबैक मूवी, जिसने 2000 में जमाई BO पर धाक-देखते रह गए सलमान-आमिर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'