Satish Shah की प्रेयर मीट कब-कहां और कितने बजे होगी, सामने आई पूरी डिटेल

Published : Oct 27, 2025, 07:59 AM IST
satish shah prayer meet on 27 october 2025 in mumbai

सार

मोस्ट पॉपुलर एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया था। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक शामिल हुए थे। अब उनके प्रेयर मीट की जानकारी सामने आ रही है। प्रेयर मीट सोमवार को मुंबई में होगी।

टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी अदायगी का जादू दिखाने वाले सबके चहेते एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार को 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। बताया जा रहा है कि किडनी फेलियर की वजह से उनकी जान गई। उनके निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। कुछ तो उन्हें अंतिम विदाई देते वक्त अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। इसी बीच खबर आ रही है कि उनकी प्रेयर मीट का आयोजन सोमवार को किया जाएगा।

कब-कहां होगी सतीश शाह की प्रेयर मीट

बता दें कि रविवार को सतीश शाह के अंतिम संस्कार के बाद निर्माता जेडी मजेठिया, जिन्होंने साराभाई वर्सेस साराभाई में सतीश के साथ काम किया था ने उनकी प्रेयर मीट की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- प्रेयर मीट सोमवार, 27 अक्टूबर को मुंबई के जुहू स्थित जलाराम हॉल में शाम 5.30 से 7.30 बजे तक होगी। उन्होंने नोट में लिखा- "हमारे प्रिय सतीश शाह। हम एक ऐसे व्यक्ति के जीवन और रचनात्मक भावना को याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिनके जीवन ने दिलों को छुआ है, कइयों को प्रेरित किया और फिल्म जगत में सुंदरता लाई। श्रद्धांजलि क्रिया, दिनांक-सोमवार, 27 अक्टूबर, 2025। स्थान- जलाराम हॉल, जुहू।" बता दें कि उनके अंतिम संस्कार में पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, स्वरूप संपत, सुरेश ओबेरॉय, पूनम ढिल्लों, नील नितिन मुकेश, दिलीप जोशी, फराह खान, जैकी श्रॉफ, अली असगर, टीकू तल्सानिया, सुधीर पांडे, शरत सक्सेना, अवतार गिल, रूपाली गांगुली, राजेश कुमार, सुमीत राघवन, अनंग देसाई, परेश गनात्रा, जेडी मजेठिया, आतिश कपाड़िया, देवेन भोजानी सहित कई फिल्म और टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें... Satish Shah की मौत की असली वजह,दोस्त ने बताया कैसे दो-ढाई घंटे में सबकुछ बदल गया

फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में किया था सतीश शाह ने काम

आपको बता दें कि सतीश शाह ने फिल्मों में तो काम किया ही, साथ ही वे कुछ टीवी सीरियलों में भी नजर आए थे। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म बोंगा से किया था। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में छोटे-छोटे रोल प्ले किए थे। उन्होंने उमराव जान, शक्ति, जाने भी दो यारो, मालामाल, घर घर की कहानी, भगवान दादा, थानेदार, पुराना मंदिर, मैं बलवान, जान हथेली पे, नरसिम्हा, आशिक आवारा, बाजी, हम साथ साथ है, हम आपके हैं कौन, मैं हूं ना सहित कई फिल्मों में काम किया था। वे टीवी सीरियल घर जमाई, साराभाई वर्सेस साराभाई , कॉमेडी सर्कस में भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ें... Satish Shah Funeral: अंतिम विदाई देने पहुंचे टीवी-बॉलीवुड स्टार्स, हर चेहरे पर दिखी उदासी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'