अंगद बेदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसके जरिए अंगद ने बताया है कि उन्होंने दुबई में ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल हासिल किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में पिता बिशन सिंह बेदी को खोने के बाद उनके बेटे और एक्टर अंगद बेदी ने दुबई में ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। अब इश जीत के बाद अंगद ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता को इसे समर्पित किया। इसके साथ ही अंगद ने बताया कि यह उनका पहना इंटरनेशनल मेडल है। इस वीडियो में अंगद रेस में भागते हुए और फिर मेडल पाते हुए नजर आ रहे हैं।
अंगद ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
अंगद ने अपने पोस्ट में लिखा, 'न दिल था और न ही हिम्मत थी। न मेरी बॉडी तैयार थी, लेकिन ऊपर से एक बाहरी ताकत ने मुझे आगे बढ़ने पर मजबूर कर दिया। मेरा दिमाग पर एक ताकत आई जिसने मुझे ऊपर खींचा। न तो यह मेरा सबसे अच्छा वक्त था और न ही अच्छी फॉर्म पर किसी तरह मैंने यह कर दिखाया। यह गोल्ड मेडल हमेशा खास रहेगा। थैंक्यू पापा मेरे साथ बने रहने के लिए, मैं आपको मिस करता हूं। आपका बेटा।' इसके आगे उन्होंने अपने कोच, अपनी पत्नी नेहा धूपिया और अपने बच्चों को भी धन्यवाद कहा।
अब इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तर अंगद को बधाई दे रहे हैं। जहां सनी कौशल ने लिखा, 'क्या बात है। बधाई हो।' विक्की कौशल ने लिखा, 'बल्ले शेरा।' वहीं अंगद के फैंस ने लिखा, 'आपके पापा कहीं नहीं गए हैं। बस वो ऊपर से आपको सपोर्ट कर रहे हैं।'
कौन थे अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी?
अंगद के पिता और भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का निधन 77 साल की उम्र में दिल्ली में हो गया था। बिशन सिंह बेदी ने अपने शानदार करियर के दौरान, जो 1967 से 1979 तक चला, बेदी ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में भाग लिया, और कुल मिलाकर 266 विकेट हासिल किए थे। बिशन सिंह बेदी ने हालिया रिलीज हुई फिल्म 'घूमर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके बेटे अंगद बेदी भी थे। इस फिल्म में बिशन की एक छोटी सी भूमिका थी।
और पढ़ें..
Koffee With Karan 8: RRKPK में धर्मेंद्र-शबाना के लिप लॉक पर सनी और बॉबी देओल ने ऐसे किया रिएक्ट