
Anil Kapoor Bought New Apartment: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अनिल कपूर ने मुंबई में एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है। रियल एस्टेट मार्केटप्लेस के मुताबिक, अनिल ने यह प्रॉपर्टी अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ खरीदी है। वहीं इसका रजिस्ट्रेशन अगस्त 2025 में हुआ है। यह एक अपार्टमेंट है, जो द स्मोकी हिल सीएचएस लिमिटेड में स्थित है। इसका बिल्ड अप एरिया 108.25 स्क्वायर मीटर और कारपेट एरिया 90 स्क्वायर मीटर है। साथ ही उन्हें इस फ्लैट के साथ एक गैरेज एरिया भी मिला है।
अनिल कपूर और हर्षवर्धन का अपार्टमेंट बांद्रा वेस्ट में स्थित है। इसे मुंबई के सबसे हाई वैल्यू रियल एस्टेट बाजारों में से एक माना जाता है। यह इलाका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, बांद्रा रेलवे स्टेशन और अपकमिंग मेट्रो लाइन के साथ-साथ बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), लोअर परेल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी जगहों से सीधे कनेक्ट करता है। यही वजह है कि यहां पर सभी लोग इन्वेस्ट कर रहे हैं। अनिल ने इस अपार्टमेंट को 5 करोड़ में खरीदा है। वहीं इसके लिए उन्होंने 30 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपए का रजिस्ट्रेशन चार्ज भरा है। आपको बता दें पिछले कुछ महीनों में अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई स्टार्स ने मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदी है।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: दूसरे दिन ही पूरे घरवालों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, ये 7 सदस्य हुए नॉमिनेट
अनिल को आखिरी बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'वॉर 2' में देखा गया, जिसमें ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। इस फिल्म में अनिल ने रॉ के प्रमुख कर्नल विक्रांत कौल की भूमिका निभाई है। वहीं अनिल के बेटे हर्षवर्धन कपूर की बात करें, तो उन्होंने साल 2016 में आई फिल्म 'मिर्ज्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें आखिरी बार 'थार' में देखा गया था, जो साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। तब से, वो न तो किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं और न ही उन्होंने किसी नई फिल्म की घोषणा की है। हर्ष 2023 में, अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर के तौर पर काम करने वाले थे, लेकिन फिर इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।