Bigg Boss 19 Nominations: शो के दूसरे दिन ही नॉमिनेशन का टॉस्क हुआ। इसमें 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए। वहीं फरहाना भट्ट को सीक्रेट रूम भेजा गया, जिससे शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।

Bigg Boss 19 First Week Nomination: ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन शुरू हो गया है। इसका ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। मेकर्स ने पहले दिन 'घरवाले' और 'घरवालों की सरकार' थीम पेश की। इस सीजन में घरवालों का बोलबाला होगा। ऐसे में घर के सभी बड़े फैसले वही लेंगे और ‘बिग बॉस’ किसी भी चीज में दखल नहीं देंगे। वहीं शो के दूसरे दिन नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई, जिसमें कुल 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए।

‘बिग बॉस 19’ में कौन लोग हुए नॉमिनेट

‘बिग बॉस’ ने कंटेस्टेंट को अपना पहला फैसला लेने और एक व्यक्ति को बाहर करने के लिए कहा। ऐसे में कंटेस्टेंट्स ने वोट दिया और फरहाना भट्ट बाहर हो गईं। हालांकि, उन्हें सीक्रेट रूम में ले जाया गया। वहीं जियो हॉटस्टार ने बिग बॉस 19 का एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें सभी 16 कंटेस्टेंट्स कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठे होते हैं और नॉमिनेट करने के लिए दूसरे सदस्यों की खामियां बताते हैं। 'बिग बॉस 19' के 24 घंटे लाइव के अनुसार, 7 लोगों को नॉमिनेट किया गया, जो हैं गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक, अभिषेक बजाज।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें..

Parineeti Chopra Vs Raghav Chadha Networth: कमाई की रेस में कौन आगे, जानें कितनी है इनकी दौलत?

किन सेलेब्स ने लिया है ‘बिग बॉस 19’ में हिस्सा

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो से कौन बाहर होगा। वहीं क्या आने वाले समय में फरहाना और अधिक ड्रामा के साथ घर में वापस आएंगी। वो इस समय सीक्रेट रूम के जरिए घरवालों पर नजर रख रही हैं। घर से बेघर होने के दौरान, फरहाना के बाद, नीलम गिरी को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। वो घर में काफी शांत रही हैं और लोगों को कुछ खास एंटरटेन भी नहीं कर रही हैं। इसलिए, हो सकता है कि वो पहले घर से बेघर हो जाएं। आपको बता दें बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, अवेज दरबार, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, बसीर अली, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक ने हिस्सा लिया है।