अनिल कपूर ने खरीदी नई मर्सिडीज-मेबैक एस 580, कीमत इतनी कि कर देगी हैरान

अनिल कपूर ने हाल ही में ब्रांड न्यू मर्सिडीज-मेबैक एस 580 खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। वहीं इसकी कीमत सुन फैंस शॉक हो गए हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने दिवाली के मौके पर नई कार खरीदी है। अनिल की यह कार मर्सिडीज-मेबैक एस 580 है, जिसकी करोड़ों में कीमत है। हाल ही में यह कार अनिल के घर पर डिलीवर होकर आई। यह कार एमराल्ड ग्रीन कलर की है। यह लग्जरी कार बॉलीवुड हस्तियों के बीच खासी लोकप्रिय हुई है। इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी इस गाड़ी को खरीद चुकी हैं।

इतने कोरड़ की है अनिल कपूर की कार

Latest Videos

मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास को 2022 में 2 वेरिएंट- S-580 और S-680 में लॉन्च किया गया था। इसमें वर्टिकल स्लैट्स, क्रोम-फिनिश्ड एयर वेंट और स्लिम LED हेडलैंप के साथ एक बड़ा क्रोम ग्रिल दिया गया है। मर्सिडीज का दावा है कि मेबैक एस 580 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर देता है। अनिल कपूर की यह कार 2.69 करोड़ रुपए में खरीदी है। वहीं इसकी कीमत सुनकर फैंस का माथा चकरा गया है।

अनिल कपूर के पास हैं इतनी लग्जरी कार

आपको बता दें पिछले कुछ हफ्तों में श्रद्धा कपूर, पूजा हेगड़, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, रकुल प्रीत जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने लग्जरी कारों को खरीदा है। वहीं अनिल कपूर को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास बीएमडब्ल्यू 7सीरीज है, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपए है, बीमडब्ल्यू 760 एलआई, मर्सिडीज मेबैच एस500, ऑडी ए8 एल, लैंड रोवर स्पोर्ट्स और मर्सिडीज बेंज जीएलएस के साथ कई और भी कई लग्जरी कारें हैं।

और पढ़ें..

सारा अली खान की दिवाली पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स, पर सिर्फ 1 पर टिकी रहीं निगाहें

'बिग बॉस 17' में समर्थ जुरेल ने खोली अनुराग डोभाल की पोल, मन्नारा पर भड़कीं अंकिता लोखंडे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा