
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने दिवाली के मौके पर नई कार खरीदी है। अनिल की यह कार मर्सिडीज-मेबैक एस 580 है, जिसकी करोड़ों में कीमत है। हाल ही में यह कार अनिल के घर पर डिलीवर होकर आई। यह कार एमराल्ड ग्रीन कलर की है। यह लग्जरी कार बॉलीवुड हस्तियों के बीच खासी लोकप्रिय हुई है। इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी इस गाड़ी को खरीद चुकी हैं।
इतने कोरड़ की है अनिल कपूर की कार
मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास को 2022 में 2 वेरिएंट- S-580 और S-680 में लॉन्च किया गया था। इसमें वर्टिकल स्लैट्स, क्रोम-फिनिश्ड एयर वेंट और स्लिम LED हेडलैंप के साथ एक बड़ा क्रोम ग्रिल दिया गया है। मर्सिडीज का दावा है कि मेबैक एस 580 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर देता है। अनिल कपूर की यह कार 2.69 करोड़ रुपए में खरीदी है। वहीं इसकी कीमत सुनकर फैंस का माथा चकरा गया है।
अनिल कपूर के पास हैं इतनी लग्जरी कार
आपको बता दें पिछले कुछ हफ्तों में श्रद्धा कपूर, पूजा हेगड़, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, रकुल प्रीत जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने लग्जरी कारों को खरीदा है। वहीं अनिल कपूर को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास बीएमडब्ल्यू 7सीरीज है, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपए है, बीमडब्ल्यू 760 एलआई, मर्सिडीज मेबैच एस500, ऑडी ए8 एल, लैंड रोवर स्पोर्ट्स और मर्सिडीज बेंज जीएलएस के साथ कई और भी कई लग्जरी कारें हैं।
और पढ़ें..
सारा अली खान की दिवाली पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स, पर सिर्फ 1 पर टिकी रहीं निगाहें
'बिग बॉस 17' में समर्थ जुरेल ने खोली अनुराग डोभाल की पोल, मन्नारा पर भड़कीं अंकिता लोखंडे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।