Junior NTR Cameo In Tiger 3. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसी बीच एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है कि फिल्म में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर का कैमियो भी देखने मिलेगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म दिवाली पर 12 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे फैन्स का उत्साह दोगुना बढ़ जाएगा। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का कैमियो भी देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि ये जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू होगा। हालांकि, टाइगर 3 के मेकर्स की तरफ से जूनियर एनटीआर के फिल्म में कैमियो को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
RRR से धमाल मचा चुके है जूनियर एनटीआर
आपको बता दें कि 2022 में आई फिल्म RRR से जूनियर एनटीआर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं। 550 करोड़ की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1236 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में उनके साथ राम चरण भी थे। राजामौली की फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर भी मिल चुका है। अब खबर है कि जूनियर एनटीआर टाइगर 3 में कैमियो करते नजर आएंगे। वैसे, आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाले हैं। वॉर 2 में वे विलेन का रोल प्ले करेंगे। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म देवरा है, जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल प्ले कर रही है और सैफ अली खान इसमें विलेन बने हैं।
टाइगर 3 में इनका भी होगा कैमियो
सलमान खान-कैटरीना कैफ की टाइगर 3 में शाहरुख खान के साथ ऋतिक रोशन भी कैमियो करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक के कैमियो की वजह से फिल्म का रनटाइन बढ़ गया है। डायरेक्टर मनीष शर्मा ने फिल्म 300 करोड़ के बजट में तैयार किया है और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से 12.43 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें...
ये मूवीज रिजेक्ट नहीं करते सलमान खान तो खाते में होती और 7 ब्लॉकबस्टर
31 सुपरस्टार्स, 40 Cr का बजट और हीरो-हीरेइन का डबल रोल, SRK की वो फिल्म जिसने किया था धमाका