The archies trailer Reaction: फिल्म का ट्रेलर देख छिड़ी नेपोटिज्म पर बहस, लोग बोले- जीरो टैलेंट

Published : Nov 09, 2023, 04:53 PM IST
the archies

सार

मच अवेटेड फिल्म 'द आर्चीज' के मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं लोग सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अब इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर भी 'द आर्चीज' और सुहाना खान ट्रेंड कर रहे हैं।

ऐसे में आइए देखते हैं सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन..

एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तो इसे सिर्फ जोया और सुहाना के लिए देखने वाला हूं।’

 

दूसरे ने लिखा, ‘उसकी आवाज, उसकी पर्फॉर्मेंस, उसकी प्रिजेंस। सुहाना खान जब से पैदा हुई हैं, तब से एक स्टार हैं। उनके अंदर असली टैलेंट है।’

 

हालांकि इस दौरान कुछ लोग सुहाना और 'द आर्चीज' की कास्ट को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं, ‘जीरो टैलेंट, सिर्फ नेपोटिजम।’

 

 

7 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

1960 के दशक पर आधारित फिल्म 'द आर्चीज' एक छोटे से पहाड़ी शहर में होने वाली घटनाओं का वर्णन करती है। इस ट्रेलर में कॉलेज, दोस्ती, फन और मस्ती के अलावा एक ड्रीम पार्क की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म 7 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में आर्ची एंड्रियूज के रोल में अगस्त्य नंदा, वेरोनिका लोज के किरदार में सुहाना खान और बेट्टी कूपर के रोल में खुशी कपूर नजर आएंगी। इनके अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और अदिति डॉट सहगल भी हैं।

और पढ़ें..

31 सुपरस्टार्स, 40 Cr का बजट और हीरो-हीरेइन का डबल रोल, SRK की वो फिल्म जिसने किया था धमाका

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी