अनिल कपूर ने आगे लिखा-'तुम्हारा धन्यवाद कि तुम मेरी दोस्त, मेरी पत्नी, मेरी हमसफर..मेरा सबकुछ बनकर रहीं। अब तक हमारी जो भी जर्नी रही, उससे बहुत खुश हूं और आने वाले खूबसूरत सालों का भी इंतजार है। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूं-सोनू, शादी की सालगिरह मुबारक हो, माई लव।'