41वीं सालगिरह पर अनिल कपूर ने पत्नी को इस अंदाज में किया विश, धड़ाधड़ शेयर की PHOTOS

Published : May 19, 2025, 01:11 PM IST

Anil Kapoor Wedding Anniversary: अनिल कपूर और सुनीता कपूर की शादी को 41 साल पूरे हो गए हैं शादी की सालगिरह पर अनिल ने इंस्टाग्राम पर धड़ाधड़ फोटोज शेयर की और पत्नी के लिए इमोशनल नोट लिखा। 

PREV
17

बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की शादी को 41 साल पूरे हो गए हैं। अपनी शादी की सालगिरह पर अनिल काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर पर पत्नी सुनीता को अलग अंदाज में विश किया।

27

अनिल कपूर ने फोटोज शेयर कर लिखा-'हमारी शादी को 41 साल हो गए हैं और हम दोनों 52 साल से साथ में हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हारे लिए शुक्रगुजार महसूस न करूं। शुरू से ही तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं बल्कि मेरा सहारा रहीं और हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं।'

37

अनिल कपूर ने पोस्ट में आगे लिखा-'तुम मेरी मां के साथ हमेशा रहीं, उस तरह जिस तरह मैं उनके साथ नहीं रहा। तुमने उनका ध्यान रखा और उन्हें अपनी मां की तरह प्यार किया। खासकर तब, जब मैं अपने काम में बिजी रहता था और ज्यादातर घर से बाहर रहता था।'

47

अनिल कपूर ने लिखा- 'मैं नहीं जानता कि तुम्हारे बिना मैं ये सब कैसे कर पाता। काश आज मां हमारे साथ होती तो हमें हमारी 41वीं सालगिरह पर बधाई देतीं। मुझे यकीन है कि वे जहां भी हैं, हमें देखकर खुश हो रही होंगी'।

57

अनिल कपूर ने आगे लिखा-'तुम्हारा धन्यवाद कि तुम मेरी दोस्त, मेरी पत्नी, मेरी हमसफर..मेरा सबकुछ बनकर रहीं। अब तक हमारी जो भी जर्नी रही, उससे बहुत खुश हूं और आने वाले खूबसूरत सालों का भी इंतजार है। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूं-सोनू, शादी की सालगिरह मुबारक हो, माई लव।'

67

आपको बता दें कि अनिल कपूर और सुनीता ने 1984 में शादी की थी। शादी के पहले दोनों ने एक दूसरे को करीब 11 साल तक डेट किया था। बता दें कि अनिल ने सुनीता को उस वक्त डेट करना शुरू किया था, जब वे फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करते थे। 

77

अनिल कपूर ने बतौर लीड एक्टर 1983 में आई फिल्म वो सात दिन डेब्यू किया था। इसके बाद वे मशाल, अंदर बाहर, लैला, लव मैरिज, साहेब, युद्ध जैसी फिल्मों में नजर आए। 1985 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म मेरी जंग से उन्हें स्टार बना दिया था।

Read more Photos on

Recommended Stories