वो 10 डायलॉग जिसने Nawazuddin Siddiqui को बना दिया खूंखार विलेन

Published : May 19, 2025, 11:38 AM ISTUpdated : May 19, 2025, 11:48 AM IST

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के 51वें जन्मदिन पर उनके 10 दमदार डायलॉग याद करते हैं, जिनसे सिनेमाघरों में तालियां गूंज उठी थीं। खूंखार विलेन से लेकर दिल छू लेने वाले किरदार तक, उनकी आवाज़ में एक अलग ही जादू है।

PREV
112

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज यानि 19 मई को अपना 51 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी से बड़ा फैन बेस तैयार किया है। यहां हम उनके 10 बेहतरीन संवाद आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिस पर थिएटर में जमकर तालियां पिटी थी।

212

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे एक्टर हैं जो अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। उनकी आवाज में जो खराश है वो संवाद को और भी असरदार बना देती है।

312

1…गैंग्स ऑफ वासेपुर 

डायलॉग: "बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे तेरा फैजल !"

फैजल खान के किरदार में नवाजुद्दीन की ये डाय़लॉग आग लगा देता है। इस संवाद ने उन्हें स्टार बना दिया।

412

2. गैंग्स ऑफ वासेपुर

डायलॉग: "ये धंधे में दो चीजों पे कभी भरोसा नहीं करना चाहिए, एक तो खुद से पैदा होने वाले खौफ पे, और दूसरा किसी और की हिम्मत पे।"

512

3. गैंग्स ऑफ वासेपुर 2
“जिसे जिंदगी की परवाह होती है, मां कसम मारने का मजा उसी को आता है।” 

612

4..मांझी: द माउंटेन मैन 

डायलॉग: "भगवान के भरोसे मत बैठो, क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो!"

दशरथ मांझी के किरदार को नवाजुद्दीन ने फिर से जिंदा कर दिया था। इस संवाद में मेहनत और आत्मविश्वास का पॉजिटिव मैसेज दिया।

712

5..मांझी: द माउंटेन मैन

डायलॉग: जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं।"

ये लाइन किसी भी शख्स की जिद और हौसले को बयां करती है।

812

6..सेक्रेड गेम्स ( नेटफ्लिक्स सीरीज)

डायलॉग: "भगवान को मानते हो? भगवान का डर नहीं है, तो गायतोंडे का डर तो होगा ही!"

गणेश गायतोंडे के किरदार में नवाजुद्दीन का ये डायलॉग बेहद दमदार है।

912

7…किक
मैं 15 मिनट तक अपनी सांस रोक सकता हूं, मौत को छू के टक से वापस आ सकता हूं।"

यह डायलॉग फिल्म "किक" का है, जिसमें नवाजुद्दीन ने खूंखार विलेन की भूमिका अदा की थी।

1012

8…गैंग्स ऑफ वासेपुर

"कफ़न में जेब नहीं होती और ऊपर अकाउंट ट्रांसफर नहीं होता।" 
 

1112

9…बजरंगी भाईजान 

"कराची से लोग ईद मैनेज अपनो माई और रूण मुल्क जा रहे हैं, कैमरामैन कामिल यूसुफ के साथ, चांद नवाब, कराची..." -

1212

10…(बजरंगी भाईजान)
"नफरत बड़ी आसानी से बिक जाती है, लेकिन मोहब्बत..." - 

Read more Photos on

Recommended Stories