Published : May 19, 2025, 11:38 AM ISTUpdated : May 19, 2025, 11:48 AM IST
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के 51वें जन्मदिन पर उनके 10 दमदार डायलॉग याद करते हैं, जिनसे सिनेमाघरों में तालियां गूंज उठी थीं। खूंखार विलेन से लेकर दिल छू लेने वाले किरदार तक, उनकी आवाज़ में एक अलग ही जादू है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज यानि 19 मई को अपना 51 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी से बड़ा फैन बेस तैयार किया है। यहां हम उनके 10 बेहतरीन संवाद आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिस पर थिएटर में जमकर तालियां पिटी थी।
212
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे एक्टर हैं जो अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। उनकी आवाज में जो खराश है वो संवाद को और भी असरदार बना देती है।
312
1…गैंग्स ऑफ वासेपुर
डायलॉग: "बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे तेरा फैजल !"
फैजल खान के किरदार में नवाजुद्दीन की ये डाय़लॉग आग लगा देता है। इस संवाद ने उन्हें स्टार बना दिया।