विक्की कौशल की 'Chhawa' में अनिल कपूर बनेंगे औरंगजेब, हैरान कर देगी फिल्म की कहानी

छावा एक पीरियड फिल्म हैं । इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की लीड भूमिका में हैं  रश्मिका मंदाना येसुबाई भोंसले की भूमिका निभाते हुए दिखेंगी । फिल्म का अन्य प्रमुख किरदार औरंगजेब है, इसके लिए अनिल कपूर से कॉन्टेक्ट किया गया है।

Rupesh Sahu | Published : Oct 5, 2023 4:48 PM IST / Updated: Oct 05 2023, 10:20 PM IST

एंटरेटनमेंट डेस्क । ज़रा हटके ज़रा बचके ( Zara Hatke Zara Bachke ) के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ( Laxman Utekar ) एक पीरियड प्ले "छावा" ( Chhawa) पर काम कर रहे हैं। ये मूवी छत्रपति संभाजी महाराज ( Chhatrapati Sambhaji Maharaj ) की लाइफ पर बेस्ड है । संभाजी, छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे । टाइटल रोल में विक्की कौशल नज़र आएंगे। उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है। औरंगजेब के किरदार के लिए अनिल कपूर को सिलेक्ट किया गया  है। फिल्म की शूटिंग मुंबई, वाई, भोर, जयपुर और महाराष्ट्र के आउट साइड इलाकों में की जाएगी।

छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखेंगे विक्की कौशल

Latest Videos

'छावा' एक पीरियड फिल्म हैं । फिल्म क्रू मेंबर अक्टूबर के मध्य में फिल्म का पहला शेड्यूल शुरू करेगी, ये मूवी अप्रैल 2024 तक कंपलीट किए जाने का प्लान है। मूवी में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । रश्मिका मंदाना  येसुबाई भोंसले की भूमिका निभाते हुए दिखेंगी । फिल्म का अन्य प्रमुख किरदार औरंगजेब है, इसके लिए अनिल कपूर से कॉन्टेक्ट किया गया है।
 

अनिल कपूर निभाएंगे औरंगजेब का किरदार

मीडिया सूत्रों का कहना है, "टीम पहले ही औरंगजेब के किरदार के लिए अनिल कपूर को शॉर्ट लिस्ट कर चुकी है । उनकी तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिली है।  हालांकि उन्होंने अभी कॉन्टेक्ट पर साइन नहीं किए हैं। अगर चीजें ठीक होती हैं, तो अनिल कपूर निश्चित रूप से फिल्म में विक्की कौशल के साथ मुकाबला करते दिखेंगे। ये एक पीरियड फिल्म है, जो कि छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी की लाइफ पर बेस्ड होगी । यहीं इस फिल्म का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट भी है।  
 

भारत के इन इलाकों में होगी छावा की शूटिंग

सूत्र ने कहा, "वर्तमान में, टीम फिल्म की तैयारी कर रही है, क्रू मेंबर जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। येसुबाई के रूप में रश्मिका बहुत अच्छा कर रही हैं, और उन्होंने पहले ही किरदार पर पकड़ बना ली है।" फिल्म की शूटिंग मुंबई, वाई, भोर, जयपुर और महाराष्ट्र के कुछ अन्य बाहरी इलाकों में होगी । फिल्म को किसी विदेशी लोकेशन पर शूट किए जाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। 

ये भी पढ़ें-
PM Modi ने की 'The Vaccine War की जमकर तारीफ, चुनावी सभा में बना दिया फिल्मी माहौल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन