सार

राजस्थान के जोधपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, "हमने सुना है एक मूवी आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के साइंटिस्ट ने जो रात-दिन अथक परिश्रम किया है। उसे इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, PM Modi praised Vivek Agnihotri film The Vaccine War । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri ) की हालिया रिलीज 'द वैक्सीन वॉर' की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान सामने आई चुनौतियों का जिक्र करते हुए वैज्ञानिकों के प्रयासों और उनकी भूमिका की सराहना की है ।

The Vaccine War की क्रिटक्स ने भी की तारीफ

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री, रियलस्टिक स्टोरी बेस्ड फिल्म मेकिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी अवेटेड फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज हुई है । इस मूवी की क्रिटिक्स ने भी जमकर तारीफ की है । फिल्म अपनी कॉस्ट के मुताबिक बेहतरीन बिजनेस कर रही है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।

पीएम मोदी ने की 'द वैक्सीन वॉर' की तारीफ

राजस्थान के जोधपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “हमने सुना है एक मूवी आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के साइंटिस्ट ने जो रात-दिन अथक परिश्रम किया है। अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की है। इस फिल्म में इन सभी बातों को दिखाया गया है...मैं फिल्म मेकर को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह मूवी बनाकर साइंटिस्ट और साइंस को इंपोर्टेंस दिया है।” चुनाव सभा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में देश के वैज्ञानिकों के योगदान को याद किया ।

कोरोना वैक्सीन की मेकिंग की कहानी

फिल्म में नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा, राइमा सेन, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी ( Nana Patekar, Sapthami Gowda, Raima Sen, Anupam Kher and Pallavi Joshi ) ने लीड रोल प्ले किया है। सभी कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में कोरोना संकटकाल की सिचुएशन को बताया गया है। इस दौरान भारत में जिस तेजी से वैक्सीन डेव्लप की गई, उसकी कहानी को दिखाया गया है। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित, यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई है।