Gadar 2 के गानों पर क्यों मचा है बवाल ! उत्तम सिंह के आरोपों पर अनिल शर्मा, मिथुन ने जताई हैरानी

म्यूजिक डायरेक्टर उत्तम सिंह ने गदर 2 ( Gadar 2 ) मेकर पर बिना परमिशन उनके गानों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इसके बाद, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उनके आरोपों पर रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । म्यूजिक डायरेक्टर उत्तम सिंह ( Uttam Singh) ने हाल ही में गदर 2 ( Gadar 2 ) के प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप लगाए थे। सिंह ने बिना परमिशन उनकी धुनों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था । वहीं TOI को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ( Anil Sharma ) ने उत्तम सिंह के आरोपों पर हैरानी जताई है । उत्तम ने गदर : एक प्रेम कथा ( Gadar: Ek Prem Katha ) के गाने मैं निकला गड्डी लेके और उड़ जा काले कावा की धुनें बनाई थी, इन दोनों को गानों को मिथुन ने गदर 2 के लिए रिक्रिएट किया है।

उत्तम सिंह के आरोपों पर अनिल शर्मा ने दी सफाई

Latest Videos

उत्तम सिंह के आरोपों पर अनिल शर्मा ने कहा, “मैंने उत्तमजी को सभी गाने दिखाए थे । मुझे अब इस बात पर हैरानी हो रही है कि उन्होंने ऐसा बयान दिया है । हाालंकि टेक्नीकली सभी राइटस मेरे पास सुरक्षित हैं। लेकिन मेरा और उत्तमजी के बीच अब तक ऐसा कोई विवाद नहीं था । ये सब सुनकर मुझे बहुत चिंता है। मुझे अभी भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा है। अब जब मुझे इसके बारे में पता चला गया है, तो मैं श्योरली उनसे बात करूंगा ।

गदर 2 के म्यूजिक डायरेक्टर ने भी जताई हैरानी

गदर 2 के म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने भी उत्तम सिंह के आरोपों पर रिएक्ट किया है । उन्होंने कहा “सभी राइट्स उनके पास हैं, गाने को रिक्रिएट करने के लिए इसके मूल संगीतकार की परमिशन की जरुरत नहीं होती है । हालांकि मैंने खुद अनिल शर्मा से बात करके उत्तम सिंह को भी क्रेडिट देने के लिए कहा था। इसके बाद फिल्म मेकर ने मुझे बताया कि उन्होंने मूल म्यूजिक डायरेक्टर से बात की थी और उन्हें मेरा काम दिखाया था । मुझे तो ये भी पता चला था कि उन्हें मेरा काम बेहद पसंद आया था । मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अब इस तरह की बातचीत क्यों हो रही है। मैं मौलिक म्यूजिक बनाने में विश्वास रखता हूं, मुझे इसमें बहुत आनंद आता है।"

उत्तम सिंह ने गदर 2  मेकर पर लगाए गंभीर आरोप

हाल ही में उत्तम सिंह ने कहा था, “उन्होंने ( अनिल शर्मा) मुझे गदर 2 के लिए कॉल नहीं किया, मुझे फोन करने और काम मांगने की आदत नहीं है । उन्होंने फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल किया है, मैंने यह भी सुना है कि उन्होंने मेरे बैकग्राउंड म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया है । उन्हें कम से कम मेरे सॉन्ग को फिल्म में इस्तेमाल करने से पहले मुझसे एक बार पूछने और बात करने का एटीकेट तो रखना ही चाहिए।”

गदर 2 की डिटेल

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर गदर 2 रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने 16 दिनों में भारत में लगभग ₹438.7 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है । ये मूवी जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh