
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान ( Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) की रिलीज से पहले विवादों में घिर गए हैं। शनिवार को उनके बंगले मन्नत के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद वहां भारी पुलिस सुरक्षा तैनात करनी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख़ खान के बंगले के बाहर यह प्रोटेस्ट अनटच इंडिया फाउंडेशन के लोगों ने किया था और इसके पीछे की वजह सुपरस्टार द्वारा कुछ ऑनलाइन गेमिंग एप्स को प्रमोट करना बताई जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये गेमिंग एप्स युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं।
इन गेमिंग एप्स को प्रमोट कर रहे शाहरुख़ खान
गौरतलब है कि शाहरुख़ खान जंगली रमी और जुपी जैसी गेमिंग एप्स का एंडोर्समेंट करते हैं। शाहरुख़ कई महीनों से इन एप्स के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। इसलिए अचानक से उनके घर के बाहर हो रहे प्रदर्शन को उनकी फिल्म 'जवान' से जोड़कर देखा जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि शाहरुख़ के खिलाफ यह प्रदर्शन उनकी फिल्म 'जवान' को प्रभावित करने के लिए रणनीति के तहत किया जा रहा है। हालांकि, शाहरुख़ पर इन प्रदर्शनों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वे लगातार 'जवान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।शनिवार को इसी सिलसिले में उन्होंने ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट किया था और अपने फैन्स के साथ इंटरेक्ट किया था।
यह भी पढ़ें: 'मुझसे मेरी नहीं संभलती', शाहरुख़ खान ने आखिर क्यों पत्नी गौरी खान पर कर दिया यह कमेंट
शाहरुख़ खान इसी साल किया कमबैक
शाहरुख़ खान ने इसी साल जनवरी में फिल्म 'पठान' से बतौर लीड हीरो बड़े पर्दे पर वापसी की है, जिसने भारत में 543 करोड़ का नेट और दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद अब दर्शक उनकी फिल्म 'जवान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसे एटली कुमार ने निर्देशित किया है। 7 सितम्बर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका होगी। शाहरुख़ खान इसके बाद राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही 'डंकी' में भी नजर आएंगे, जो इसी साल दिसंबर में रिलीज होनी है।
और पढ़ें…
'Dream Girl 2' में हैं 'Gadar 2' के 3 कनेक्शन, क्या आप कर पाए नोटिस?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।