
एंटरटेनमेंट डेस्क । अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ( Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan ) एक बार फिर बड़ी स्क्रीन पर साथ दिखाई देंगे । मीडिया सूत्रों के मुताबिक दोनों सुपरस्टार एक बार फिर नए प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे । फैंस बीते 17 सालों से इस जोड़ी कोसाथ देखने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं।
Big B, किंग खान को देखने के लिए फैंस हैं एक्साइटेड
अमिताभ और शाहरूख के नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी मीडिया के साथ शेयर नहीं की गई है । हालांकि इस अफवाह के बाद खान और बच्चन के फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। इस खबर के ट्विटर पर वायरल होने के बाद एक शख्स ने "ब्लॉकबस्टर लोडिंग" का कॉमेंट किया है। वहीं एक यूजर ने तो बड़ी ख्वाहिश जताते हुए कहा कि "क्या होगा अगर अपकमिंग DoN 3 में तीन डॉन एक साथ दिखाई दे जाएं । हालांकि इस खबर पर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन दोनों ने ही किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
शाहरुख खान- अमिताभ बच्चन की फिल्में रहीं सुपरहिट
गॉसिप अकाउंट इंस्टेंट बॉलीवुड की दी गई खबर के मुताबिक, बिग बी और किंग खान एक प्रोजेक्ट में साथ आ सकते हैं । इससे पहले, दोनों सुपरस्टार ने कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें ( Kabhi Khushi Kabhi Gham, Mohabbatein), भूतनाथ रिटर्न्स, कभी अलविदा ना कहना ( Bhoothnath Returns, Kabhi Alvida Na Kehna) जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं । वहीं साल 2023 की शुरूआत में रिलीज हुई ब्रम्हास्त्र ( Brahmastra ) में भी अमिताभ और शाहरुख ने काम किया था । हालांकि दोनों एक भी सीन में साथ दिखाई नहीं दिए थे।
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म जवान के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या, प्रियामणि ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं । इसमें दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आएंगी । ये मूवी 7 सितंबर को रिलीज होगी । शाहरुख खान की पाइप लाइन में राजकुमार हिरानी की डंकी भी हैं। इसमें उनके साथ तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आएंगी । वहीं शाहरुख खान टाइगर 3 में भी कैमियो करते दिखेंगे।
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन Kalki 2898 AD की शूटिंग में व्यस्त हैं । इस मूवी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। इसमें कमल हासन, प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ने अहम किरदार निभाएं हैं । ये मूवी अगले साल 2024 में रिलीज होगी । वहीं बिग बी इस समय कौन बनेगा करोड़पति 15 सीज़न को होस्ट कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।