'मैंने प्यार किया' जैसे गानों के गीतकार देव कोहली का निधन, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस

'मैंने प्यार किया' में टाइटल सॉन्ग समेत कई पॉपुलर आने लिखने वाले दिग्गज गीतकार देव कोहली अब हमारे बीच नहीं हैं। 26 अगस्त को उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। हालांकि, उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

Gagan Gurjar | Published : Aug 26, 2023 6:26 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज गीतकार देव कोहली (Dev Kohli) नहीं रहे। वे 80 साल के थे। उन्होंने 26 अगस्त को मुंबई में अंतिम सांस ली। 26 अगस्त को दोपहर 2 बजे से उनका शव लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में जुपिटर अपार्टमेंट स्थित उनके निवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। इसके बाद शाम 6 बजे जोगेश्वरी वेस्ट स्थित ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कोहली हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकारों में से एक थे, जिन्होंने 100 से ज्यादा हिट फिल्मों के सुपरहिट गाने लिखे थे।

फ़िल्में, जिनमें दिखा देव कोहली की कलम का जादू

देव कोहली द्वारा जिन फिल्मों के लिए गाने लिखे गए, उनमें सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर 'मैंने प्यार किया', शाहरुख़ खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर 'बाजीगर', अजय देवगन और आमिर खान स्टारर 'इश्क', वरुण धवन अभिनीत 'जुड़वां 2', अनिल कपूर स्टारर 'मुसाफिर', अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन और तुषार कपूर स्टारर 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी फ़िल्में शामिल हैं। देव कोहली ने अपने ये गाने अनु मलिक, राम लक्ष्मण, आनंद राज आनंद आनंद मिलिंद और उत्त्तम सिंह जैसे संगीतकारों के लिए लिखे थे।

स्वतंत्रता पूर्व रावलपिंडी में पैदा हुए थे देव कोहली

देव कोहली का जन्म 2 नवम्बर 1942 को रावलपिंडी, ब्रिटिश इंडिया (अब पाकिस्तान) के एक सिख परिवार में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया और देहरादून, उत्तराखंड में बस गया। उन्होंने श्री गुरु नानक देव गुरु महाराज कॉलेज से पढ़ाई की थी। 1964 में देव कोहली मुंबई आ गए और फिल्मों में काम की तलाश करने लगे। 1969 में उन्होंने फिल्म 'गुंडा' से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्हें बड़ा ब्रेक 'लाल पत्थर' (1971) में 'गीता गाता हूं मैं' से मिला। 70 से 80 के दशक के बीच उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने लिखे। लेकिन उन्हें असली पहचान 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गानों से मिली। उन्होंने 'आते-जाते, हंसते-गाते', 'कबूतर जा जा', 'आजा शाम होने आई', 'मैंने प्यार किया' और 'कहे तोसे सजना' गानों के बोल लिखे और ये सभी गाने हिट हुए।

और पढ़ें…

8 एक्टर्स को को-स्टार्स को Kiss करने का अफ़सोस, एक ने तो बोर तक कह डाला

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व