ज़बरदस्त है शाहरुख खान की Jawan का नया गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया', फैंस ने बताया सुपरहिट

Published : Aug 26, 2023, 08:52 PM ISTUpdated : Aug 26, 2023, 09:40 PM IST
Jawan

सार

शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के सॉन्ग 'नॉट रमैया वस्तावैया' का टीजर शेयर किया है। पार्टी सॉन्ग की झलक देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं । पार्टी सॉन्ग में किंग खान का लुक वायरल हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के सॉन्ग 'नॉट रमैया वस्तावैया' का टीजर रिलीज कर दिया है।  रेड चिली एंटरटेनमेंट के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर गाने का टीज़र शेयर किया गया है।  वहीं पार्टी सॉन्ग की झलक देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं । 


#AskSRK में दिया  फैंस को सरप्राइज

शाहरुख ने #AskSRK सेशन के दौरान 'जवान' के सॉन्ग 'नॉट रमैया वस्तावैया' के बारे में खुलासा किया।  उन्होंने इस दौरान अवेटेड फिल्म के गाने का टीज़र शेयर किया है । इसमें किंग खान बड़े और भव्य सेट में कलरफुल लाइट के बीच डांस मूव्स दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं । गाने के बोल भी जल्द ही ज़ुबान पर चढ़ने वाले हैं ।

 

 

शाहरुख की मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार 

शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म 'जवान' के प्रीव्यू से फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। एटली द्वारा निर्देशित फिल्म में नयनतारा लीड एक्ट्रेस हैं, वहीं दीपिका पादुकोण ने इसमें कैमियो किया है। जवान में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने विलेन की भूमिका निभाई है । पठान के सुपरहिट होने के बाद दर्शक बड़ी ही बेसब्री से जवान का इंतज़ार कर रहे हैं।

 

जवान के दो गाने पहले ही हो चुके हिट

जवान के दो गाने 'जिंदा बंदा' और रोमांटिक सॉन्ग 'चलेया' की सक्सेस के बाद, शाहरुख ने अब फिल्म का तीसरी गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' की एक झलक दिखाई है । इसमें से हरेक गीत दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। ज़बरदस्त म्यूजिक बीट पहले ही हिट हो चुकी हैं। वहीं नॉट रमैया वस्तावैया की बीट ने तो म्यूजिक लवर्स को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया है।

'जवान' की स्टार कास्ट

जवान फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 'जवान' 7 सितंबर, 2023 को पूरी दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी । इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा ​​और प्रियामणि हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आएंगी ।

ये भी पढ़ें-

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ! इस प्रोजेक्ट में स्क्रीन शेयर करेंगे सुपरस्टार
 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: GF के चक्कर में 3 शादियां, मजेदार है कपिल शर्मा की फिल्म
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?