- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'मुझसे मेरी नहीं संभलती', शाहरुख़ खान ने आखिर क्यों पत्नी गौरी खान पर कर दिया यह कमेंट
'मुझसे मेरी नहीं संभलती', शाहरुख़ खान ने आखिर क्यों पत्नी गौरी खान पर कर दिया यह कमेंट
- FB
- TW
- Linkdin
शाहरुख़ खान ने शनिवार को ट्विटर पर Ask SRK सेशन होस्ट किया। उन्होंने सेशन होस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "इससे पहले कि मैं जाकर डायरेक्टर एटली के साथ 'जवान' का कुछ स्टाफ देखूं, आइए पहले एक #AskSRK करें, जवान के 12 दिन पहले आप जो जानना चाहते हैं...उफ़ रेडी आह।"
शाहरुख़ खान का ट्वीट देखने के बाद उनके फैन्स ने उनसे मजेदार सवाल किए। मसलन, एक यूजर ने पूछा, "सर बीवी के साथ प्लान किया है 'जवान' देखने के लिए। लेकिन हर बार वो लेट करा देती है। 'पठान' के टाइम में भी लेट करवा दिया था...कुछ टिप्स दीजिए ना, जल्दी टाइम में पहुंच पाऊं जवान देखने।"
फैन्स का सवाल देखने के बाद शाहरुख़ खान ने उससे भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "ओके दोस्तों। अब पत्नियों की समस्या सुलझाने वाले सवाल नहीं होंगे। मुझे मेरी नहीं संभलती, तुम अपनी समस्याएं मुझपर डाल रहे हो। सभी पत्नियां प्लीज बिना किसी स्ट्रेस के आगे बढ़िए।"
इसी बातचीत के दौरान एक अन्य यूजर ने लिखा है, "सर मेरी दो बीवी हैं। एक को जवान फर्स्ट डे फर्स्ट शो दिखाना है, दूसरी को फर्स्ट डे लास्ट शो। एक दिन में दो बार कैसे करूं? सर प्लीज हेल्प। इसके जवाब में शाहरुख़ खान ने कहा, "जवान में भी दो हीरोइन हैं। दोनों बीवियों को साथ में ले जा। एक एक करके हाथ पकड़ लेना, जब मैं अलग-अलग हीरोइन के साथ स्क्रीन पर आऊं तो।"
एक यूजर ने सलमान खान के लेटेस्ट बल्ड लुक का जिक्र किया और दावा किया कि उन्होंने ऐसा 'जवान' के प्रमोशन के लिए किया है। यूजर ने लिखा, "एसआरके सर, सलमान भाई का लेटेस्ट लुक बता रहा है कि वो 'जवान' का प्रमोशन कर रहे हैं। क्या ये सच है?" जवाब देते हुए शाहरुख़ ने लिखा है, "सलमान भाई को मुझे प्यार दिखाने के लिए कोई लुक नहीं करना पड़ता...वो दिल से ही मुझे हमेशा प्यार करते हैं। बस कह दिया सो कह दिया।"
बात 'जवान' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है, जो अब तक तमिल फिल्मों का डायरेक्शन करते आ रहे थे। फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सनाया मल्होत्रा और प्रियामणि जैसे एक्टर्स की भी अहम भूमिका है। फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल शाहरुख़ खान के फैन्स फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।
और पढ़ें…
धर्मेन्द्र के Kiss सीन पर 74 साल की हेमा मालिनी बोलीं- मैं भी करूंगी!