Dream Girl 2 Box Office Day 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म की हुई दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा कमाई

Published : Aug 27, 2023, 09:02 AM ISTUpdated : Aug 27, 2023, 09:03 AM IST
Dream Girl Box 2 Office Day 2

सार

Dream Girl Box 2 Office Day 2. आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन भी ज्यादा दूसरे दिन कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी। अब इसके दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ रहे हैं। सामने आ रही शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 14 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने दो दिन में करीब 24.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 10.69 करोड़ कमाए थे। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म संडे तक करीब 25 करोड़ का कारोबार तो कर ही लेगी। आपको बता दें कि डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Dream Girl 2 को मिल रही कड़ी टक्कर

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 उस वक्त सिनेमाघरों में रिलीज हुई जब बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही गदर 2, ओएमजी 2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पहले ही डटी हुई हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद Dream Girl 2 अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है और कमाई भी कर रही है। हालांकि, आयुष्मान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए कमाई के आंकड़ों में इजाफा करना होगा। बता दें कि सबसे अधिक ऑक्यूपेसी चंडीगढ़ में 56.25% देखी गई और सूरत में सबसे कम 21.25% देखी गई। वहीं, सुबह के शो में 20.71 प्रतिशत ऑक्यूपोसी रही तो दोपहर में 37.22 प्रतिशत, शाम को 47.12 प्रतिशत और रात के शो में 60.53 प्रतिशात ऑक्यूपेसी रही।

Dream Girl 2 के बारे में

बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित, ड्रीम गर्ल 2 में परेश रावल, विजय राज, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी और सीमा पाहवा लीड रोल में हैं। यह फिल्म मथुरा स्थित करम के जीवन पर आधारित है। वह एक महिला पूजा में बदल जाता है और अपने जीवन की परिस्थितियों को देखते हुए कई लोगों को लुभाने की कोशिश करता है। उसके पिता उसकी मदद करते हैं और एक अमीर शेख के बेटे से शादी कर लेते हैं। यह फिल्म 2019 में आई ड्रीम गर्ल का सीक्वल हैं। पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 139 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें...

Raksha Bandhan: अभिषेक-श्वेता से सलमान-अलवीरा तक, PHOTOS में देखें 8 भाई-बहनों की सुपर-डुपर बॉन्डिंग

बॉलीवुड के 8 FLOP स्टार किड्स, इन 3 ने कभी नहीं किया HIT मूवी में काम

आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2 में 7 नए चेहरे, क्या आपने किया नोटिस?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?