Dream Girl 2 Box Office Day 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म की हुई दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा कमाई

Dream Girl Box 2 Office Day 2. आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन भी ज्यादा दूसरे दिन कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी। अब इसके दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ रहे हैं। सामने आ रही शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 14 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने दो दिन में करीब 24.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 10.69 करोड़ कमाए थे। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म संडे तक करीब 25 करोड़ का कारोबार तो कर ही लेगी। आपको बता दें कि डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Dream Girl 2 को मिल रही कड़ी टक्कर

Latest Videos

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 उस वक्त सिनेमाघरों में रिलीज हुई जब बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही गदर 2, ओएमजी 2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पहले ही डटी हुई हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद Dream Girl 2 अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है और कमाई भी कर रही है। हालांकि, आयुष्मान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए कमाई के आंकड़ों में इजाफा करना होगा। बता दें कि सबसे अधिक ऑक्यूपेसी चंडीगढ़ में 56.25% देखी गई और सूरत में सबसे कम 21.25% देखी गई। वहीं, सुबह के शो में 20.71 प्रतिशत ऑक्यूपोसी रही तो दोपहर में 37.22 प्रतिशत, शाम को 47.12 प्रतिशत और रात के शो में 60.53 प्रतिशात ऑक्यूपेसी रही।

Dream Girl 2 के बारे में

बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित, ड्रीम गर्ल 2 में परेश रावल, विजय राज, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी और सीमा पाहवा लीड रोल में हैं। यह फिल्म मथुरा स्थित करम के जीवन पर आधारित है। वह एक महिला पूजा में बदल जाता है और अपने जीवन की परिस्थितियों को देखते हुए कई लोगों को लुभाने की कोशिश करता है। उसके पिता उसकी मदद करते हैं और एक अमीर शेख के बेटे से शादी कर लेते हैं। यह फिल्म 2019 में आई ड्रीम गर्ल का सीक्वल हैं। पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 139 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें...

Raksha Bandhan: अभिषेक-श्वेता से सलमान-अलवीरा तक, PHOTOS में देखें 8 भाई-बहनों की सुपर-डुपर बॉन्डिंग

बॉलीवुड के 8 FLOP स्टार किड्स, इन 3 ने कभी नहीं किया HIT मूवी में काम

आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2 में 7 नए चेहरे, क्या आपने किया नोटिस?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM