आशिकी के बाद अनु अग्रवाल ने गजब तमाशा, किंग अंकल, राम शास्त्र, खलनायिका सहित अन्य फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म 1996 में रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ आई थी। 1999 में उनका एक एक्सीडेंट हो गया था, जिससे वो 29 दिनों तक कोमा में रहीं। सालों से वे एक्टिंग से दूर है, लेकिन अब वे दोबारा इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं।