बॉबी देओल के डेब्यू साल की कमाऊ फिल्में, एक हुई 100 करोड़ी, TOP 10 में सनी देओल का भाई इस NO.पर

Published : May 19, 2025, 08:47 AM IST

1995 Highest Grossing Films: बॉबी देओल अपनी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू को लेकर चर्चा में है। मूवी 30 मई को रिलीज हो रही है। इसी बीच आपको बॉबी के डेब्यू साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में बताते हैं। 

PREV
110

10. आमिर खान की फिल्म अकेले हम अकेले तुम 1995 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। फिल्म ने 12.37 करोड़ कमाए थे।

210

9. 1995 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म रामजाने 9वें नंबर पर हैं। फिल्म ने 15.19 करोड़ कमाए थे।

310

8. शाहरुख खान की फिल्म त्रिमूर्ति लिस्ट में 8वें नंबर पर है। इसने 15.56 करोड़ कमाए थे।

410

7. 1995 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी भी है। फिल्म ने 16.06 करोड़ का कलेक्शन किया था।

510

6. गोविंदा की फिल्म कुली नंबर 1 भी 1995 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में है। फिल्म ने 21.23 करोड़ कमाए थे।

610

5. 1995 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में 5वें नंबर पर बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म बरसात है। फिल्म ने 34 करोड़ बिजनेस किया था।

710

4. उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला भी सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। फिल्म ने 33.44 करोड़ कमाए थे।

810

3. माधुरी दीक्षित की फिल्म राजा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। फिल्म ने 34.68 करोड़ का कारोबार किया था।

910

2. 1995 की सबसे कमाऊ मूवीज की लिस्ट में दूसरे नंबर शाहरुख और सलमान खान की करन अर्जुन है। पिल्म ने 43.63 करोड़ कमाए थे।

1010

1. लिस्ट में टॉप नंब शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हैं। मूवी ने 103 करोड़ का कलेक्शन किया था। 1995 की यही एकमात्र फिल्म है, जो 100 करोड़ी हुई थी।

Read more Photos on

Recommended Stories