सस्पेंस-इमोशन का कंबिनेशन है विक्रम भट्ट की Tumko Meri Kasam, IVF किंग बन अनुपम खेर ने जीता दिल

Published : Mar 21, 2025, 09:18 AM ISTUpdated : Mar 21, 2025, 09:24 AM IST
Tumko Meri Kasam Review

सार

विक्रम भट्ट की 'तुमको मेरी कसम' में इमोशन, थ्रिल और सस्पेंस का मेल है। इस फिल्म में एक डॉक्टर मुर्डिया होते हैं, जिनपर मर्डर का आरोप लगता है। इसके बाद कहानी में आते हैं कई ट्विस्ट। ऐसे में फिल्म देखने से पहले पढ़ते हैं इसका रिव्यू..

Tumko Meri Kasam Movie Review: विक्रम भट्ट की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' रोमांटिक ड्रामा के साथ-साथ इमोशन्स, थ्रिल और सस्पेंस का दमदार मेल है। इस फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा, इश्वाक सिंह और ईशा देओल जैसी बेहद टैलेंटेड स्टार कास्ट है। वहीं, विक्रम भट्ट के टाइट स्क्रीनप्ले और इमोशनल टच ने इस फिल्म को और खास बना दिया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी डॉक्टर अजय मुर्डिया की है, जिन्होंने भारत की सबसे बड़ी IVF चेन इंदिरा IVF बनाई थी। इस फिल्म में इश्वाक सिंह ने युवा डॉक्टर मुर्डिया का रोल निभाया है, जो अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ता है, लेकिन इन सबके बीच उसे बहुत सारी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। इसके बाद फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, जिसमें अनुपम खेर आज के समय के डॉक्टर मुर्डिया के रोल में दिखाई दिए। फिल्म में अदा शर्मा ने उनकी पत्नी का रोल निभाया है, जो हर मुश्किल समय में अपने पति के साथ खड़ी रहती है।

शुरुआत में तो फिल्म में सब कुछ सही चल रहा होता है, लेकिन तभी डॉक्टर मुर्डिया पर मर्डर का आरोप लग जाता है, जिससे उनका करियर खराब हो जाता है। इसके बाद कहानी कोर्टरूम में दिखाई देती है। ऐसे में हर सुनवाई के साथ केस में नई ट्विस्ट आते हैं।

कैसी है फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग

फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में अनुपम खेर ने डॉक्टर के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है। अदा शर्मा ने एक ऐसी महिला का रोल प्ले किया है, जो हर हालात में अपने पति के साथ खड़ी रहती है। वहीं ईशा देओल ने भी वकील की भूमिका में दमदार वापसी की है। इसके साथ ही इश्वाक सिंह ने भी युवा डॉक्टर के रोल में शानदार काम किया है।

प्यार, विश्वास, धोखा और इंसाफ की लड़ाई को बारीकी से पेश करती इस फिल्म को आप जरूर देखें। हर मोड़ पर आने वाले ट्विस्ट और इमोशनल कनेक्शन इसे खास बनाता है। ऐसे में हम इस फिल्म को 3.5 स्टार देंगे।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी