1800+ प्लेटफॉर्म पर लीक हुई विक्की कौशल की Chhaava, पायरेसी के खिलाफ केस फाइल

Published : Mar 21, 2025, 08:02 AM IST
vicky kaushal film chhaava leaked online

सार

Vicky Kaushal Film Chhaava को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म करीब 1818 फ्लेटफॉर्म पर लीक की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Film Chhaava Leaked Online. रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म छावा (Chhaava) ने जबरदस्त कमाई की है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 35 दिन में 572.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच फिल्म को लेकर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस पीरियड ड्रामा फिल्म को अवैध रूप से ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। छावा करीब 1818 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लीक हुई है। इसके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई है। अगस्त एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत के बाद साउथ साइबर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

Chhaava के 1818 पायरेटेड वर्जन अवैध तरीके से डिस्ट्रीब्यूट

ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो छावा के ऑनलाइन लीक होने की शिकायत अगस्त एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रजत राहुल हक्सर द्वारा दर्ज की गई है। ये मैडॉक फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अप्वाइंट एक एंटी पायरेसी एजेंसी है। उन्होंने बताया कि फिल्म छावा, जिसे आधिकारिक तौर पर इसी साल 14 फरवरी को पूरे भारत के रिलीज किया गया था, को विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से अपलोड किया गया, जिससे इसके थिएट्रिकल रेवेन्यू पर बुरा असर पड़ा है। बता दें कि फिल्म के पायरेटेड वर्जन 1818 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हुए है। इससे कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हुआ और इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई पर खतरा मंडरा रहा है। इसके खिलाफ साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

600 करोड़ क्लब में शामिल होने तैयार Chhaava

विक्की कौशल की फिल्म छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस साल की ये सबसे कमाऊ फिल्म बनी है। फिल्म की रिलीज को 35 दिन हो गए हैं। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अभी तक इंडिया में 572.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म सलमान खान की सिकंदर की रिलीज से पहले 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Chhaava बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म छावा ने 35वें दिन 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि छावा ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन 37 करोड़ और तीसरे दिन 48.5 करोड़ का बिजनेस किया था। छावा ने पहले वीक 225.28 करोड़, दूसरे वीक 186.18 करोड़, तीसरे वीक 84.94 करोड़ और चौथे वीक 43.98 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। प्रोड्यूसर दिनेश विजान की इस फिल्म विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना, विनीत कुमार, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता भी हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग
Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?