अनुपम खेर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं और बीते 41 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं। लेकिन आज भी वे किराए के घर में रहते हैं। एक बातचीत के दौरान उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। जानिए आखिर क्यों अनुपम खेर अब भी किराए के घर में रह रहे हैं...
अनुपम खेर हाल ही में द पावरफुल ह्युमंस पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने किराए के घर में रहने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बताया। साथ ही सौतेले बेटे सिकंदर के बारे में भी चर्चा की। अनुपम के मुताबिक़, वे अपना घर खरीदने में सक्षम हैं। लेकिन एक खास वजह से उन्होंने किराए के घर में रहने का फैसला लिया। बता दें कि अनुपम तकरीबन 405 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
25
अनुपम खेर ने क्यों लिया किराए के घर में रहने का फैसला?
अनुपम खेर कहते हैं, "जब एक इंसान चला जाता है या उसकी मौत हो जाती है तो उसके द्वारा छोड़ी गई संपत्ति पर विवाद की संभावना रहती है। पैसे बांटने में कम विवाद होते हैं। मैंने बुजुर्गों को देखा है, उनसे बात की है। उनकी कहानियां बेहद दर्दनाक हैं। किसी को उसके बेटे ने घर से बाहर निकाल दिया। किसी को उसकी संपत्ति के कागजातों पर दस्तखत करने को मजबूर किया जा रहा है। मेरे घर में इस तरह की चीजें और बातें नहीं होतीं।"
35
असल लाइफ में पिता का रोल नहीं करते अनुपम खेर
अनुपम खेर ने इस बातचीत में अपने सौतेले बेटे सिकंदर खेर के बारे में भी बात की। सिकंदर उनकी पत्नी किरण खेर और उनके पहले पति गौतम बैरी के बेटे हैं। उन्हें लेकर अनुपम ने कहा, "सिकंदर मेरा सौतेला बेटा है। आज के बच्चे अपने पिता से कुछ भी करने की इजाज़त नहीं मांगते। असल जिंदगी में मैं पिता का रोल नहीं निभाता हूं। यह फिल्मों तक ही ठीक है।"
अनुपम खेर आगे कहते हैं, "मैं सिकंदर के पास जाकर यह नहीं कहता कि उसे अपना काम कैसे हैंडल करना चाहिए। बच्चे इस तरह से नहीं सीखते और मेरे पिता ने मुझे कभी यह नहीं बताया कि मुझे क्या करना है। माता-पिता को अपने बच्चों को एक हद तक आजादी देनी चाहिए, ताकि वे अपनी गलतियों से सीख सकें।"
55
1984 से फिल्मों में काम कर रहे हैं अनुपम खेर
अनुपम खेर ने 1984 में 'सारांश' से फिल्मों में कदम रखा था। 41 साल के करियर में वे 540 से ज्यादा फ़िल्में कर चुके हैं। उन्हें हाल ही में 'तनवी द ग्रेट' में देखा गया, जो 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुपम खेर ही हैं। फिल्म में शुभांगी दत्त लीड रोल में हैं और अनुपम ने इसमें कर्नल प्रताप रैना का रोल निभाया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को फीका रिस्पॉन्स मिला है।