शादीशुदा और एक बच्चे की मां किरण कैसे बनी अनुपम खेर की पत्नी, एक्टर ने शेयर की अपनी LOVE STORY

अनुपम खेर ने एक एजेंसी से बातचीत में ना केवल किरण खेर के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की, बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि वे सबसे ज्यादा किस बात से डरते हैं। अनुपम ने यह भी बयां किया कि उनके अंदर इतना आत्मविश्वास कैसे आया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुपम खेर (Anupam Kher) की मानें तो उनके और किरण खेर (Kiran Kher) के बीच कभी कोई कनेक्शन नहीं था। वे एक बातचीत के दौरान अपनी प्रेम कहानी के बारे में बता रहे थे। अनुपम ने किरण के बारे में बताते हुए कहा, "उस वक्त वे पहले ही स्टार बन चुकी थीं। वे थिएटर कर रही थीं। फिल्मों में काम कर रही थीं। वे एमए में फर्स्ट क्लास हैं। मैं उनसे चंडीगढ़ में मिला था। मैं एक साधारण सा गांव का लड़का था। जाहिरतौर पर हमारे बीच कोई कनेक्शन नहीं था।"

शादीशुदा थीं किरण खेर : अनुपम

Latest Videos

अनुपम खेर ने आगे बताया, "उस वक्त वे (किरण खेर) शादीशुदा थीं और उनके पास सिकंदर (किरण और उनके पहले पति का बेटा) था। हम बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे और साथ में थिएटर करते थे। बाद में उनकी शादी में दिक्कतें आने लगीं। मुझे किसी इंसान ने धोखा दिया, जिसके साथ मैं था। इसके बाद चीजें बदलनी शुरू हुईं। लेकिन हम हमेशा पहले बेस्ट फ्रेंड हैं।" अनुपम खेर और किरण खेर ने 1985 में शादी की थी और दोनों जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में साथ रहे हैं। अनुपम किरण और उनके पहले पति गौतम बैरी के बेटे सिकंदर को अपने सगे बेटे से ज्यादा प्यार करते हैं।

इस एक बात से बहुत डरते हैं अनुपम

अनुपम खेर को अपनी याददाश्त जाने से बहुत डर लगता है। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा, "अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मेरा सबसे बड़ा डर क्या है? तो मेरा डर है याददाश्त खोना। अगर आपकी याददाश्त नहीं है तो आप कुछ भी नहीं हैं। दिलीप (कुमारअ) साहव की याददाश्त चली गई थी। वे अद्भुत इंसान थे, अद्भुत स्टोरीटेलर थे। एक ऐसे इंसान, जिन्हें कई चीजों का ज्ञान था।"

अनुपम में कहां से आया आत्मविश्वास

अनुपम ने इस दौरान यह भी कहा कि यह उनके क्राफ्ट का नॉलेज था, जिसने उन्हें आत्मविश्वास दिया। वे कहते हैं, "जब मेरे पास काम नहीं था, तब भी मैं बेहतरीन एक्टर था। यह आत्मविश्वास पढ़ाई से आया। मैं अच्छा खासा पढ़ने वाला इंसान हूं। मैं एक्टिंग स्कूल में इतना घिस चुका था। मैं हमेशा जानता था कि मैं शानदार एक्टर हूं। मेरे पास 14 हजार किताबों का कलेक्शन है। अगर आप किसी भी फील्ड की किताब पढ़ते हैं तो आप क्राफ्ट के बारे में जानते हैं। आपको असफल होने का डर नहीं रहता है।"

और पढ़ें…

पर्दे पर फिर सुपरहीरो की भूमिका में दिखेंगे ऋतिक रोशन, जानिए कब शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

कंगना रनोट ने किया सेम सेक्स मैरिज का सपोर्ट, बोलीं- जब लोगों के दिल मिल गए तो...

क्या शर्लिन चोपड़ा ने कराई होंठों की सर्जरी? VIRAL VIDEO देख लोग बोले- भालू की तरह हो गए हैं लिप

फिल्मों के फ्लॉप होने से घबराए सलमान खान, अब नई मूवी नहीं कर रहे साइन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts