जावेद अख्तर ने दिवंगत सतीश कौशिक की कंपनी को लेकर किया बड़ा खुलासा ! दो साल में होजाती इतनी वैल्यू

जावेद अख्तर ने अपने क्लोज़ फ्रेंड सतीश कौशिक के बारे में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे थे। आने वाले 2 से 3 साल में उनकी कंपनी निश्चित तौर पर 150-200 करोड़ की वेल्यू की हो सकती थी।

 

Rupesh Sahu | Published : May 1, 2023 4:40 PM IST / Updated: May 02 2023, 12:37 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Javed Akhtar made a big disclosure of  Satish Kaushik । इस साल मार्च में एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन ने पूरे बॉलीवुड को गहरा सदमा दिया था । एक्टर की फैमिली में उनकी पत्नी शशि कौशिक और 11 वर्षीय बेटी वंशिका कौशिक हैं। पिछले महीने दिवंगत एक्टर के जन्मदिन पर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और अनिल कपूर सहित उनके करीबी दोस्तों ने एक कार्यक्रम में उनसे जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया, जिससे सभी की आंखें नम हो गई। वहीं हाल ही में लखनऊ में एक कार्यक्रम में, बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने सतीश कौशिक की कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

सतीश कौशिक की कंपनी होने वाली थी 200 करोड़ की

Latest Videos

जावेद अख्तर ने अपने क्लोज़ फ्रेंड सतीश कौशिक के बारे में बात  करते हुए  कहा  कि जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे थे। आने वाले 2 से 3 साल में उनकी कंपनी निश्चित तौर पर 150-200 करोड़ की वेल्यू की हो सकती थी।

लखनऊ में एक कार्यक्रम में बोले फेमस गीतकार

सतीश कौशिक बॉलीवुड के बेहद काइंड और हार्ड वर्किंग सेलेब्रिटी में शुमार किए जाते थे । वे अक्सर अपने फैंस के साथ सेल्फी देने में आगे रहते थे। एक्टर एकदम कूल और ग्राउंड लेवल शख्सियत हैं। वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक जावेद अख्तर ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में अपने क्लोज़ फ्रेंड सतीश कौशिक के बारे में बात की है।

जावेद अख्तर का बड़ा खुलासा

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद अख्तर ने हाल ही में लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उन्होंने सतीश कौशिक का जिक्र किया और कहा, "वह (सतीश) हमेशा मुस्कुराते रहते थे । सतीश में जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर था, हालांकि वे बहुत गंभीर और इमोशनल शख्स थे । मुझे इस बात का दुख है कि सतीश की कहानी पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने एक निर्माता और निर्देशक के रूप में अभी-अभी अपना करियर शुरु किया था। उन्हें लखनऊ से बड़ा सपोर्ट मिला था । अगर वह दो-तीन साल और बने रहते, तो मुझे यकीन है कि उनकी कंपनी ₹150-200 करोड़ की वैल्यू तक पहुंच गई होती।'
ये भी पढ़ें- 

डिनो मोरिया रियल लाइफ में जीना चाहते हैं ये कैरेक्टर, कहा- अच्छाई को कमज़ोरी समझती है दुनिया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts